Mobile Cooler: चुंबक की तरह चिपककर फोन को देगा बर्फ जैसी ठंडक
Mobile Cooler: स्मार्टफोन को गर्मियों के दिनों में कूल करने के लिए एक नया डिवाइस मार्केट में आ गया है। इस डिवाइस को आप स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और एक बार फोन के साथ कनेक्ट होने के बाद ये काफी ठंडा रहता है।
Mobile Cooler: स्मार्टफोन के लिए बहुत सारे गैजेट्स आते हैं। इसमें चार्जर से लेकर वायरलेस चार्जर तक शामिल है। आज हम आपको गर्मियों में यूज करने वाले एक अनूठे डिवाइस की जानकारी देने वाले हैं जो हर प्रकार से आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित होता है और इसकी मदद से आपका ठंडा तो रहता ही है। साथ ही फास्ट चार्जिंग भी हो जाती है।
SpinBot IceDot semi-conducter based Mobile Cooler
ये डिवाइस आप फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी कीमत महज 1,688 रुपए है। यानी आप इसे आसानी से ऑर्डर भी कर सकते हैं। ये सेमीकंडक्टर बेस्ड मोबाइल कूलर है। इसे आप एंड्रॉयड से लेकर iOS तक में यूज कर सकते हैं। वायर्ड कूलर है तो आपको इसे चार्जर से कनेक्ट करने की भी जरूरत होती है। ये सभी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट भी हो जाता है।
ALSO READ
- Electric Vehicle: अब इलेक्ट्रिक वाहन वालों को मिलेगी चार्जिंग समस्या से मुक्ति
- सूरत चायवाला का Viral Video देख लोग बोले- ‘डॉली चायवाले का चाचा है’
- Jio Recharge: Jio में 234 रुपए के रिचार्ज में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, जानें वैलिडिटी
किसके लिए है फायदेमंद?
हम बात करें कि ये किसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है ? तो गेमर्स के लिए ये डिवाइस कमाल का है। क्योंकि इसमें हर फीचर दिए जाते हैं। कूलिंग के लिए भी काफी अच्छा साबित होता है तो इसे आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। स्मार्टफोन पर आसानी से इसे कनेक्ट भी किया जा सकता है। इसका वेट भी काफी कम है तो आप इसे लगातार यूज भी कर सकते हैं। इससे फोन की हेल्थ भी ठीक रहेगी।
Foldable Mobile Phone Cooling Holder
ये भी स्मार्टफोन के लिए अच्छा ऑप्शन साबित होता है। ये भी चुंबक की तरफ स्मार्टफोन के पीछे चिपक जाता है। इसे पोर्टेबल मिनी मोबाइल कूलर का नाम दिया गया है। स्मार्टफोन पर इसे आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है। गर्मियों के मौसम में इनकी बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। USB के साथ भी इसे कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा भी बहुत सारे डिवाइस मार्केट में उपलब्ध हैं जो स्मार्टफोन को कूल रखने में मदद करते हैं।
OnePlus Ace 3 Pro में हैं 100W फास्ट चार्जिंग, 16GB रैम और दमदार AI फीचर्स