लॉन्च से पहले Redmi Note 14 5G के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस, जानें कीमत…

Redmi Note 14 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 14 5जी (Redmi Note 14 5G) को लॉन्च करने की तैयारी में है.

Xiaomi Redmi Note 14 5G: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 14 5जी (Redmi Note 14 5G) को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. वहीं लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेक्स लीक हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन को GSMA IMEI डाटाबेस में स्पॉट किया गया है. वहीं माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की बाजार में एंट्री अगले महीने हो सकती है.

जल्द लॉन्च होगा Redmi Note 14 5G

Xiaomi Redmi का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन के जल्द ही लॉन्च किए जाने के आसार हैं. इस नए स्मार्टफोन को बेरिल, एमेथिस्ट और मैलाकाइट कोडनेम के साथ स्पॉट किया गया है. वहीं Redmi Note 14 Pro 5G का कोडनेम “एमेथिस्ट” और इंटरनल मॉडल नंबर O16U होगा. वहीं माना जा रहा है कि इसे Snapdragon 7S Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन को सितंबर के मध्य तक बाजार में उतारा जा सकता है.

क्या होंगे Xiaomi Redmi के फीचर्स

Redmi Note 14 5G को IMEI डाटाबेस में मॉडल नंबर 24094RAD4G के साथ स्पॉट किया गया है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 45W को सपोर्ट करने वाला फास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलने वाला है. इसके अलावा ये MediaTek Dimensity 6100+ के साथ आएगा. वहीं इस स्मार्टफोन में पहले जैसा ही कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

Also Read: 16 September 2024 Rashifal: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, Aaj Ka Rashifal

कितनी हो सकती है Redmi Note 14 की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी की ओर से इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स और रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन को कंपनी 25 से 35 हजार रुपये तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस फोन में एक 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है जिसके एक एलईडी फ्लैश भी मौजूद होगा.

40 हजार लोगों के Ration Card निरस्त, सरकार को करनी पड़ रही अपील

Related Articles

Back to top button