Tata Nexon.ev Facelift Launched: जानें कीमत, रेंज, स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट

Tata Nexon EV Facelift Price: टाटा नेक्सॉन में फीचर्स के तौर पर एक्सप्रेस कूलिंगऑटो डिफॉगरऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल 6 एयरबैग ISOFIX एंकरेज ABS और ESP आगे और पीछे सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरासीटबेल्ट रिमाइंडर और फ्रंट पार्किंग असिस्ट360-डिग्री कैमरे ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर हिल डिसेंट कंट्रोल हिल एसेंट कंट्रोल मिलता है। टाटा नेक्सॉन कंपनी ने 9 सितंबर से ही इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी।

Tata Nexon.ev Facelift Price: भारत में टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी 2023 Tata Nexon EV facelift को 14.74 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह कार मिड रेंज और लॉन्ग रेंज ट्रिम्स में आती है, इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। टाटा नेक्सॉन को पुराने की अपेक्षा काफी नए तरीके से अपडेट किया है। टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी को नया कर्व इंस्पायर्ड डिजाइन मिला है।

टाटा की कार लुक के साथ-साथ फीचर्स के मामले में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। 9 सितंबर से ही वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी। अगर आप भी टाटा नेक्सॉन को लेना चाहते हैं तो मात्र 21 हजार रुपए की टोकन राशि देकर इसे बुक करवा सकते हैं।

कैसी है Tata Nexon EV facelift की बैटरी

2023 Tata Nexon EV facelift SUV में जेनरेशन 2 का मोटर लगा है। जो पहले की तुलना में अधिक दमदार है। पहले यह 12,000 आरपीएम था जो अब बढ़कर 16,000 आरपीएम तक चलने में सक्षम है। नया मोटर 106.4 किलोवाट (142.6 बीएचपी) और पहिये पर 2,500 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। वाहन निर्माता कंपनी ने इसके रेंज को अब बढ़ा दिया है। अब इसकी रेंज 750 आरपीएम तक की हो गई है।

ALSO READ

2023 Tata Nexon EV facelift की स्पीड

टाटा नेक्सॉन की स्पीड की बात करें तो अब 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड 8.9 सेकंड में पार कर सकती है। जबकि इस कार की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे है। 2023 Tata Nexon EV facelift SUV 7.2 किलोवाट चार्जिंग के साथ आती है। यह कार फास्ट चार्जर के कारण 56 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। इस कार में V2L (वाहन से लोड) और V2V (वाहन से वाहन) चार्जिंग भी मिलती है।

2023 Tata Nexon EV facelift के फीचर्स

Nexon.ev को तीन मुख्य ट्रिम्स – क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड – में लॉन्च किया गया है। इस कार में एक्सप्रेस कूलिंग, ऑटो डिफॉगर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, ISOFIX एंकरेज, ABS और ESP, आगे और पीछे सेंसर के साथ एक 360-डिग्री कैमरा, सीटबेल्ट रिमाइंडर और फ्रंट पार्किंग असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर ,हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल, पैनिक ब्रेक अलर्ट, ऑटो वाहन होल्ड और आई-टीपीएमएस,पांच स्पीकर के साथ 320 वॉट हरमन-सोर्स्ड जेबीएल साउंड सिस्टम, नया डिजिटल कंसोल मिलता है।

Ladli Bahana Yojana 2023 : लाड़ली बहनों को घरेलू गैस कनेक्शन गैस सिलेंडर रिफिल रू. 450 में मिलेगा

Related Articles

Back to top button