Upcoming Smartphone 2024: Samsung, Google और iPhone के आ रहे ये धांसू हैंडसेट, देखें डिटेल

Upcoming Smartphone 2024: यदि आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इस साल भारत में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। इन स्मार्टफोन में iPhone 16 सीरीज के साथ गूगल पिक्सल फोल्ड 2, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 भी शामिल हैं।

Upcoming Smartphone 2024: भारत में साल 2024 में अब तक कई नए स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। इनमें वनप्लस और सैमसंग के साथ कई कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं। आने वाले महीने भी स्मार्टफोन लवर्स के लिए बेहद एक्साइटिंग रहने वाले हैं। अगर आप नया फ्लैगशिप फोन लेने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

भारत में इस साल कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। इन स्मार्टफोन में iPhone 16 सीरीज के साथ गूगल पिक्सल फोल्ड 2, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इन अपकमिंग फोन्स में आपको क्या खास देखने को मिल सकता है।

आईफोन 16 सीरीज | iPhone 16 Series

iPhone 16 Series

ऐपल आईफोन 16 सीरीज की एंट्री इस साल सितंबर में होगी। नए सीरीज में कंपनी चार नए मॉडल- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स ऑफर करने वाली है।

ALSO READ

कंपनी के ये नए आईफोन कई शानदार एआई फीचर्स के साथ आएंगे। साथ ही इनमें कंपनी अपना लेटेस्ट आईओएस यानी iOS 18 ऑफर करने वाली है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 16 सीरीज में कंपनी 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और पहले से बेहतर अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस ऑफर करने वाली है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 | Samsung Galaxy Z Fold 6 and Z Flip 6

Samsung Galaxy Z Fold 6

सैमसंग अपने नए फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 6 को इस साल जुलाई में लॉन्च कर सकता है। कंपनी इस साल इस सीरीज में दो फोल्डेबल फोन ऑफर कर सकती है। इसमें बेस के साथ एक अल्ट्रा वेरिएंट शामिल हो सकता है। ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा जुलाई में ही गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की भी एंट्री हो सकती है। नए फ्लिप फोन में आपको 3.9 इंच का कवर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जबकि, इसका मेन डिस्प्ले पिछले मॉडल की तरह यानी 6.7 इंच का रह सकता है। गैलेक्सी Z फ्लिप 6 12जीबी तक की रैम और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

गूगल पिक्सल फोल्ड 2 | Google Pixel Fold 2

Google Pixel Fold 2

गूगल पिक्सल फोल्ड 2 का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। यह फोन कई बड़े बदलाव के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में वाइजर जैसे कैमरा मॉड्यूल की बजाय रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल ऑफर करने वाली है। कंपनी इस फोन को अपने Tensor G4 प्रोसेसर के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

Gold Rates: 10 ग्राम सोने का भाव जा सकता है 1.68 लाख रुपए!

Related Articles

Back to top button