Upcoming Smartphones: इन स्मार्टफोन की होगी अगले हफ्ते एंट्री, जानें फीचर्स

Upcoming Smartphones Next Week: Honor, Motorola, Redmi, Vivo और Tecno के इस हफ्ते स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इनमें से दो कंपनियां बाजार में फोल्डेबल फोन्स लेकर आने वाली हैं।

Upcoming Smartphones Next Week: भारत में रोजाना स्मार्टफोन लॉन्च होते है। Honor, Motorola, Redmi, Vivo और Tecno के इस हफ्ते स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इनमें से दो कंपनियां बाजार में फोल्डेबल फोन्स लेकर आने वाली हैं, जबकि एक कंपनी की ग्लोबली पॉप्युलर मिड-रेंज सीरीज की नई जनरेशन के मॉडल्स से पर्दा उठेगा। इनमें दो स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च होंगे वही 1 मोबाइल सिंगापुर और 2 स्मार्टफोन चीन में पेश होंगे। आइए एक नजर इन स्मार्टफोन पर…

अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

Honor Purse V

इस महीने की शुरुआत में IFA 2023 में Honor Purse V को एक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन के तौर पर प्रदर्शित किया गया था, लेकिन ब्रांड ने पुष्टि की है कि इस डिवाइस को चीन में 19 सितंबर को पेश किया जाएगा और खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Honor का यह डिवाइस Huawei Mate Xs series की तरह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है। हालांकि, इसे एक प्रोडक्टिविटी मशीन से ज्यादा एक फैशन एक्सेसरी की तरह डिजाइन किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC से लैस हो सकता है।

Motorola Edge 40 Neo

भारत में Motorola Edge 40 Neo 21 सितंबर को लॉन्च होगा। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डायमेंसिटी 7030 चिपसेट से लैस होगा। इस फोन में 5000mAh बैटरी है जो 68W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन 6.55-इंच FHD+ 144Hz कर्व्ड OLED डिस्प्ले, 50MP ड्यूल कैमरा सिस्टम, 32MP सेल्फ़ी कैमरा, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और IP68 रेटिंग के साथ आएगा।

ALSO READ

Redmi Note 13 Series

चीन में Redmi Note 13 Series 21 सितंबर को लॉन्च होगी। इस लाइनअप में तीन मॉडल्स Note 13, Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल होंगे। ये तीनों फोन्स बदले हुए डिजाइन और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आएंगे। प्रो वेरिएंट्स में 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है। प्रो+ मॉडल की स्क्रीन कर्व्ड होगी और यह डायमेंसिटी 7200-अल्ट्रा चिप से लैस हो सकता है।

Vivo T2 Pro 5G

भारत में Vivo T2 Pro 5G 22 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। यह स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro का रीब्रांडेड होगा। बता दें कि iQOO का यह फोन पहले ही Vivo S17e का रीब्रांडेड है। यह हैंडसेट पतले और हल्के डिजाइन, 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट और 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Tecno Phantom V Flip

सिंगापुर में Tecno Phantom V Flip का लॉन्च 22 सितंबर के लिए तय किया गया है। यह प्रोडक्ट Teno का पहला क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें एक रिंग कैमरा मॉड्यूल में सरक्युलर कवर स्क्रीन दी जाएगी इसके डिजाइन को सबसे खास बनाएगी। लीक्स के अनुसार इस डिवाइस में 6.75-इंच 144Hz मेन डिस्प्ले, 1.39-इंच सेकंडरी स्क्रीन, मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेटी, 64MP मेन कैमरा और 45W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Redmi Note 13 Pro+ होगा 21 सितंबर को लॉन्च, जानिए डिटेल्स

Back to top button