Best Sex Time: दिन या रात, किस समय सेक्‍स करना है सबसे बेहतर ?

BEST Times to Have Sex: हर किसी के मन में यह सवाल रहता है कि बेस्ट सेक्स टाइम कौन-सा होता है? किस समय सेक्‍स करने से सबसे ज्‍यादा एंजॉय कर पाते हैं?

Best Time for Have Sex: अमूमन हर कोई इस बात को लेकर स्‍पष्‍ट नहीं होता है कि किस समय सेक्‍स करना बेहतर रहता है और आप भी इस बात को लेकर संदेह में हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्‍योंकि यहां हम आपको बताने वाले हैं कि दिन में किस समय यौन संबंध बनाने चाहिए…

तो चलिए जानते हैं कि बेस्ट सेक्स टाइम कौन-सा होता है?

बेस्ट सेक्स टाइम के लिए जाने टेस्‍टोस्‍टेरोन हार्मोन का महत्व – best time for romance

सुबह के समय 6 से 9 बजे के बीच पुरुषों में टेस्‍टोस्‍टेरोन हार्मोन सबसे ज्‍यादा होता है। इस समय नैचुरली ही उन्‍हें इरेक्‍शन होता है इसलिए आपको अपने मेल पार्टनर को टर्न ऑन करने की जरूरत नहीं होती है। वहीं इसके विपरीत सुबह के समय महिलाओं का टेस्‍टोस्‍टेरोन पूरे दिन के मुकाबले सबसे कम होता है और शाम तक इसमें थोड़ी बढोत्तरी होती है।

हार्मोन साइकिल

सुबह के समय पुरुषों के टेस्‍टोस्‍टेरोन में रोजाना 25 से 50 पर्सेंट का फर्क होता है और सुबह सेक्‍स की इच्‍छा होती है। वहीं महिलाओं के टेस्‍टोस्‍टेरोन में रोज कोई बड़ा बदलाव नहीं आता है। उनके टेस्‍टोस्‍टेरोन में महीने के बीच में ओवुलेशन के दौरान इजाफा होता है।

बेस्ट सेक्स टाइम में साफ-सफाई की चिंता करना लाजमी

कई महिलाएं सोचती हैं कि सेक्‍स से पहले उनका साफ होना अच्‍छा होगा इसलिए वो सुबह सेक्‍स करना पसंद नहीं करती हैं। सुबह मुंह से बदबू आना और रात की पसीने की बदबू महिलाओं को सुबह सेक्‍स करने से रोक सकती हैं। हालांकि, पुरुषों के मन में ये ख्‍याल बहुत कम आता है।

best sex time

मॉर्निंग सेक्‍स के फायदे- संभोग करने का सही समय

how many times sex in a day is healthy:मॉर्निंग सेक्‍स करने पर आपको निम्‍न तरह के लाभ हो सकते हैं चूंकि, सुबह के समय पुरुषों का सेक्‍स करने का ज्‍यादा मन करता है इसलिए वो सेक्‍स करने पर अपने पार्टनर से इमोशनल अटैचमेंट ज्‍यादा महसूस कर पाते हैं। वहीं मॉर्निंग सेक्‍स से कुछ ऐसे हार्मोंस रिलीज होते हैं जो पूरे दिन आपका मूड बेहतर रखता है।
नींद की कमी की वजह से महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही टेस्‍टोस्‍टेरोन की कमी हो सकती है। भरपूर नींद लेने से हार्मोंस को संतुलित रखने में ज्‍यादा से ज्‍यादा मदद मिल पाती है और स्‍ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल कम रिलीज होता है जो यौन इच्‍छा को प्रभावित कर सकता है। रात को जल्‍दी सोकर सुबह समय पर उठकर सेक्‍स का आनंद लेना मजेदार होगा।

ईवनिंग सेक्‍स के फायदे

does sex get better with time: इस समय महिलाएं सेक्‍स को लेकर ज्‍यादा रूचि रखती हैं इसलिए अगर आप अपनी पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो इस समय सेक्‍स कर सकते हैं। रात को सेक्‍स करने से आपको अच्‍छी नींद आने में भी मदद मिल सकती है।
what-is-the-best-time-to-have-sex

बेस्ट सेक्स टाइम

सांइस की मानें तो दोपहर के समय सेक्‍स करना सबसे अच्‍छा होता है। हार्मोन एक्‍सपर्ट एलिसा विट्टी का कहना है कि दोपहर 3 बजे के आसपास का समय सेक्‍स के लिए बेस्‍ट होता है। इस समय महिलाएं और पुरुष दोनों ही एक-दूसरे के साथ सेक्‍स में तालमेल बना पाते हैं। सुबह 6 से 9 के बीच पुरुष बेहतर परफॉर्म करते हैं तो वहीं दोपहर के समय महिलाओं के शरीर में एस्‍ट्रोजन सबसे ज्‍यादा होता है और वो अपने पार्टनर के लिए इमोशनली कनेक्‍ट कर पाती हैं।

(when is the best time to sleep with a man) अगर आप दोपहर के तीन बजे सेक्‍स नहीं कर पाते हैं तो मॉर्निंग सेक्‍स कर सकते हैं। फोरजा सप्‍लीमेंट द्वारा एक हजार लोगों करवाए गए अध्‍ययन में पाया गया कि सुबह 7.30 बजे सेक्‍स करना सबसे बेहतर होता है। इस रिसर्च के शोधकर्ताओं का कहना है कि मॉर्निंग सेक्‍स से एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है जिससे ब्‍लड प्रेशर कम होता है और स्‍ट्रेस में भी कमी आती है। इससे आपका पूरा दिन अच्‍छा गुजरता है।

जानिए किन लोगों को किस समय करना चाहिए सेक्‍स

साइंस के अनुसार एक स्वस्थ सेक्स जीवन को बनाए रखने के लिए सुबह के समय सेक्स करना अधिक बेहतर होता है। वास्तव में इसके शारीरिक (physiological) और मनोवैज्ञानिक (psychological) कारण हैं। विज्ञान का मानना है कि हमारे शरीर में कार्टिसोल का स्तर सुबह उच्च स्तर पर शुरू होता है और दिन के दौरान रूक रूक कर एड्रिनल ग्रंथि में तनाव पैदा करता है। बिस्तर छोड़ने के बाद व्यक्ति अपनी नियमित दिनचर्या जैसे बच्चों को नाश्ता देना, स्कूल के लिए तैयार करना, स्कूल छोड़ना और अपने काम के लिए तैयार होने सहित जाने कितने तरह के काम हमें तनाव की ओर खींचते हैं।

Related Articles

Back to top button