Whatsapp Features: अब आप खुद को भी कर सकते हो मैसेज, ऐसे करें इस्तेमाल
Whatsapp Features: अब आप Whatsapp का इस्तेमाल चैटिंग के अलावा नोट्स लेने, रिमाइंडर्स लिखने या फिर मीडिया फाइल्स क्लाउड पर सेव करने के लिए भी कर सकेंगे और ऐसा यूजर्स 'Message Yourself' फीचर की मदद से कर सकेंगे।
Whatsapp Features: अब आप Whatsapp का इस्तेमाल चैटिंग के अलावा नोट्स लेने, रिमाइंडर्स लिखने या फिर मीडिया फाइल्स क्लाउड पर सेव करने के लिए भी कर सकेंगे और ऐसा यूजर्स ‘Message Yourself’ फीचर की मदद से कर सकेंगे। ये फीचर वॉट्सऐप यूजर्स को खुद के साथ चैटिंग करने या फिर यूं कहें कि खुद को मेसेज भेजने का विकल्प देगा। यूजर्स को एक चैट विंडो दी जाएगी, जिसमें भेजे गए मेसेज, नोट्स या मीडिया सिर्फ उन्हें ही दिखेगा।
कई बार यूजर्स कोई जरूरी बात लिखने या लिंक सेव करने के लिए उसे दूसरे कॉन्टैक्ट्स को मेसेज कर देते हैं। इस परेशानी को दूर करते हुए अब यूजर्स खुद को मेसेज कर पाएंगे, जिनमें किसी नोट से लेकर लिस्ट्स, डॉक्यूमेंट्स, फोटोज, वीडियोज, डॉक्यूमेंट या किसी भी तरह का मीडिया शामिल हो सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल मीडिया ट्रांसफर के लिए भी किया जा सकेगा। इसका इस्तेमाल वेब और मोबाइल ऐप दोनों में किया जा सकता है और फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है।
पहले आजमानी पड़ती थीं अलग-अलग ट्रिक्स
वॉट्सऐप पर खुद को मेसेज करने के लिए यूजर्स को कई ट्रिक्स आजमानी पड़ती थीं। उदाहरण के लिए, कोई ग्रुप क्रिएट करने के बाद उससे बाकी मेंबर्स को निकालने की स्थिति में यूजर अकेला रह जाता था और अकेले उसमें मेसेज कर सकता था। इसी तरह गूगल में Wa.me/ के बाद अपना ही फोन नंबर लिखकर सर्च करने के बाद ओपेन होने वाली चैट विंडो में खुद को मेसेज करने का विकल्प मिलता था। अब इतना करने की जरूरत नहीं है और खुद को मेसेज करना बेहद आसान हो गया है।
यह है वॉट्सऐप पर खुद को मेसेज करने का तरीका
नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको मेसेजिंग ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी और नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. ऐप अपडेट करने के बाद इसे ओपेन करें।
2. अब दाईं ओर सबसे नीचे दिए गए मेसेज आइकन पर टैप करें।
3. यहां Contacts on whatsapp लिस्ट में आपको सबसे ऊपर (You) Message Yourself विकल्प मिल जाएगा, इसपर टैप करें।
4. स्क्रीन पर ओपेन होने वाली विंडो में आप खुद को मेसेज भेज पाएंगे।