नन्हें शावक ने लगाई दहाड़, मां दौड़ी-दौड़ी आई, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर में एक नन्हा शावक अपनी मां को कैसे अपनी मासूम सी दहाड़ से बुलाता है। यह वायरल हो रहा वीडियो तंजानिया के सेरेन्गेटी नेशनल पार्क का बताया जा रहा है।
Viral Video: सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुडे़ हुए कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा ही वीडियो जिसमें आप देख सकते हैं कि एक नन्हा शावक अपनी मां को कैसे अपनी मासूम सी दहाड़ से बुलाता है। यह वायरल हो रहा वीडियो तंजानिया के सेरेन्गेटी नेशनल पार्क का बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में एक छोटे शेर के बच्चे को अपनी मां को पुकारते हुए दिखाने वाले वीडियो ने वन्यजीव प्रेमियों को खुश कर दिया है। यह वायरल वीडियो अगस्त 2024 में सफारी गाइड लॉरेंट सैमिला द्वारा कैप्चर किया गया यह वीडियो अब हजारों व्यूज के साथ ऑनलाइन वायरल हो गया है।
आप इस शॉर्ट वीडियो में देख सकते हैं कि लगभग 14 दिन का शावक अपनी मां के पीछे चलते हुए एक प्यारी सी दहाड़ लगाता है। समिला ने इस तरह के दुर्लभ दृश्य को देखने के लिए अपना सौभाग्य बताया, यह देखते हुए कि शेर के बच्चे 10 से 15 दिन की उम्र के बीच चलना शुरू कर देते हैं और शुरुआती महीनों के दौरान पूरी तरह से अपनी मां पर निर्भर होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शेरनियां आमतौर पर अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें दो महीने तक दूसरे शेरों से छिपाकर रखती हैं।
Also Read: शायराने अंदाज में मांग रहे बिजली का बिल, वीडियो देख नहीं रूकेगी हंसेगी, देखें वायरल वीडियो
Viral Video देखें
View this post on Instagram
Viral Video को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस प्यारे से इंस्टाग्राम वीडियो पर यूजर्स ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा- बहुत प्यारा, शावक ऐसा लग रहा था जैसे वह अपनी मां पर गुस्सा था और चिल्ला रहा था और कह रहा था कि मेरा इंतज़ार करो!! वहीं दूसरा यूजर्स ने लिखा- हमें ये यादगार दृश्य में दिखाने के लिए धन्यवाद लॉरेंट। तीसरे यूजर ने लिखा- लॉरेंट कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक हैं।
Also Read: वीडियो वायरल करने के चक्कर में फाड़ दी ट्रेन की सीट, देखें लाइव तमाशा
बता दें कि उत्तर-पश्चिमी तंजानिया में स्थित सेरेन्गेटी नेशनल पार्क, लगभग 14,763 वर्ग किलोमीटर विविध पारिस्थितिक तंत्र में फैला है, जिसमें घास के मैदान, सवाना, नदी के जंगल और वुडलैंड्स शामिल हैं।
टाइगर शार्क ने महिला के सिर को अपने जबड़े में दबाया, देखें वायरल वीडियो