KIA Carnival को जबर्दस्त टक्कर देने MG ला रही लग्जरी Limousine M9

MG M9: Cyberster EV के बाद अब एमजी सेलेक्ट ने अब अपने दूसरे प्रोडक्ट MG M9 की घोषणा की है, जो कि लग्जरी लिमोजीन है और इसे आगामी Bharat Mobility Global Expo 2025 में शोकेस किया जाएगा।

MG M9: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) अपने लग्जरी ब्रांड एमजी (MG) सेलेक्ट के जरिये भारतीय बाजार में हंगामा मचाने के लिए तैयार है। साइबरस्टर ईवी (Cyberster EV) के बाद अब एमजी सेलेक्ट ने अब अपने दूसरे प्रोडक्ट एमजी एम9 (MG M9) की घोषणा की है, जो कि लग्जरी लिमोजीन है और इसे आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में शोकेस किया जाएगा।

Auto Expo में अलग और शानदार रहेगा MG का पवेलियन

MG M9 -1

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में भी एमजी (MG) का पवेलियन काफी अलग और शानदार रहने वाला है। इस बार सबसे खास होगी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) के प्रीमियम ब्रांड एमजी सेलेक्ट की दो नई कारें, जिनमें साइबरस्टर ईवी (Cyberster EV) के साथ ही नई एमजी एम9 (MG M9) भी होगी।

लग्जरी लिमोजीन होगी MG M9

MG सेलेक्ट के दूसरे प्रोडक्ट की घोषणा करते हुए जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने बताया है कि MG M9 एक लग्जरी लिमोजीन (Luxury Limousine) होगी, जो अपने बेहतरीन केबिन स्पेस और कंफर्ट के साथ ही मॉडर्न फीचर्स से ग्राहकों को आकर्षित करेगी।

M9 है पर्सनलाइज्ड मास्टरपीस

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के चीफ ग्रोथ ऑफिसर गौरव गुप्ता ने MG M9 के बारे में कहा है कि यह गाड़ी पर्सनलाइज्ड मास्टरपीस है, जिसमें कस्टमाइज्ड इंटीरियर, कटिंग एज टेक्नॉलजी और मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। हम एक ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं जहां लग्जरी मोबिलिटी एक आदर्श हो और एम9 उस यात्रा में एक बड़ा कदम है।

12 शहरों में खास एक्सपीरियंस जोन खोलेगी MG

MG सेलेक्ट शुरूआत में 12 शहरों में अपने खास एक्सपीरियंस जोन खोलेगा। एमजी एम9 लिमोजीन को आराम पसंद लोगों के लिए पेश किया जाएगा, जिसमें कई आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। इसके केबिन में शानदार इंटीरियर और आधुनिक तकनीक का मिश्रण देखने को मिलेगा।

टचस्क्रीन पैनल से कंट्रोल किया जा सकता है क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को

MG M9 में 7 लोग आराम से बैठ सकेंगे। इसमें रिक्लाइनिंग ओटोमन सीटें, टचस्क्रीन हैंडरेल और ट्रेपोजॉइडल फ्रंट ग्रिल के साथ ही 8 मसाज मोड और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई और फीचर्स भी हैं। फीचर्स को हैंडरेल पर लगे टचस्क्रीन पैनल से कंट्रोल किया जा सकता है। यह फीचर रेंज रोवर एसयूवी में दिखती है।

यूरोप, एशिया के बाद अब भारतीय बाजार में M9 को लॉन्च करने की तैयारी

MG M9 एशिया और यूरोप के अलग-अलग देशों में मिफा9 और एम9 के रूप में बिकती है। एमजी कंपनी (MG Company) इसे भारतीय बाजार में पेश करने वाली है और इसका मुकाबला किआ कार्निवल (Kia Carnival) लिमोजीन और टोयोटा वेलफायर जैसी लग्जरी एमपीवी से होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपनी एमजी एम9 के जरिये क्या कुछ खास ऑफर कर रही है और ग्राहकों के बीच कैसा क्रेज दिखता है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) के एमजी सेलेक्ट ब्रांड का पूरा फोकस भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लग्जरी कारें पेश करना है। एमजी साइबरस्टर (MG Cyberster) के साथ ही MG M9 भी अगले हफ्ते शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में एमजी के पवेलियन में शोकेस की जाएंगी और इस साल आने वाले समय में इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button