Made In India Bullet Train: भारत में बनी बुलेट ट्रेन की रफ्तार होगी 280 किमी प्रति घंटे, जानें खासियत

Made In India Bullet Train: देश में जल्द ही पहली बुलेट ट्रेन दौड़ सकती है। यह मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर ट्रायल के दौरान देश में बनी हाई-स्पीड ट्रेन दौड़ सकती है। बुलेट ट्रेन ट्रैक बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

Made In India Bullet Train: नई दिल्ली. भारत में मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर ट्रायल के दौरान देश में बनी हाई-स्पीड ट्रेन दौड़ सकती है। बुलेट ट्रेन ट्रैक बनाने का काम तेजी से चल रहा है। भारत की अपनी ‘बुलेट ट्रेन’ बनाने का ठेका BEML को मिल गया है। BEML को 8 कोचों वाले दो ट्रेनसेट बनाने के लिए ₹867 करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट जारी किया गया था।

जिनमें से प्रत्येक 280 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक सक्षम था। हालांकि इसकी ऑपरेशनल स्पीड शुरुआत में 250 किमी प्रति घंटे ही रखेंगे। नेशनल हाई-स्पीड रेल अधिकारी ने बताया कि प्रति घंटे 280 किमी की रफ्तार से दौड़ने वाली सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के भविष्य में बुलेट ट्रेन रूट पर ट्रायल के लिए संपर्क किया गया है।

कैसे किया गया हाई-स्पीड ट्रेनों को डिजाइन

ट्रेनसेट को कंपनी की बेंगलुरु सुविधा में बनाया जाना है और 2026 के अंत तक बांटा जाना है। हाई-स्पीड ट्रेनों को स्वदेशी रूप से डिजाइन और पूरी तरह से भारत में निर्मित किया जाएगा। यह आदेश उद्घाटन मुंबई-अहमदाबाद रास्तों से संबंधित जापानी-निर्मित बुलेट ट्रेनों से संबंधित कुछ रिपोर्ट की गई लागत और वितरण मुद्दों के बाद आया है।

Also Read: मणिपुर में सुरक्षाबलों ने 10 कुकी उपद्रवियों को मार गिराया, एक जवान भी घायल

प्रत्येक हाई-स्पीड कार की कीमत 27.86 करोड़ रुपये है और कुल कॉन्ट्रेक्ट मूल्य 866.87 करोड़ रुपये है जिसमें डिजाइन लागत, एक बार की विकास लागत, गैर-आवर्ती शुल्क, जिग्स, फिक्स्चर, टूलिंग और की एक बार की लागत शामिल है। परीक्षण सुविधाएं, जिनका इस्तेमाल भारत में भविष्य की सभी हाई-स्पीड परियोजनाओं के लिए किया जाएगा।

Also Read: प्रदेश की सड़कों पर अब जल्दी दौड़ेगी नई डायल-100, डीपीआर को मिली स्वीकृति, अब कैबिनेट की अनुमति बाकी

भारत में हाई-स्पीड ट्रेनों की गति

पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित हाई-स्पीड ट्रेनसेट 280 किमी प्रति घंटे की परीक्षण गति से चलेगा।अब आपको भारत की पहली हाई-स्पीड ट्रेनसेट की विशेषताएं के बारे में विस्तार से बताते हैं। भारत की पहली हाई-स्पीड ट्रेनसेट में पूरी तरह से वातानुकूलित, चेयर कार कॉन्फ़िगरेशन की सुविधा होगी, ट्रेनों में आधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे कि रिक्लाइनिंग और घूमने योग्य सीटें, प्रतिबंधित गतिशीलता वाले यात्रियों के लिए विशेष प्रावधान और ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम की पेशकश की जाएगी।

8th Pay Commission: मोदी सरकार ने दी खुशखबरी, 34569 न्यूनतम वेतन तो 17280 होगी सबसे कम पेंशन!

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button