MahaKumbh 2025: महाकुंभ में आपात कालीन सेवाओं के लिए 4 प्रकार के QR Code जारी
MahaKumbh 2025: महाकुंभ प्रयाग राज में यूपी सरकार ने आपातकालीन सेवाओं के लिए 4 प्रकार के क्यूआर कोड जारी किये हैं। जिससे आपातकालीन सेवायें ली जा सके और दूर दराज से आए श्रद्धालु कई परेशानियों से बच सकें।
MahaKumbh 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. महाकुंभ जिस तरह दिन दिन आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों के लिए सुविधा में भी बढ़ती जा रही है। महाकुम्भ-2025 प्रयागराज में आने वाले दुनियाभर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यूपी सरकार ने चार रंग के QR Code की व्यवस्था की है।
मोबाइल से न QR Code को स्कैन करें और सेवाओं का लाभ लें
महाकुंभ प्रयागराज में मेला क्षेत्र के सभी सरकारी होर्डिंग्स पर लाल, हरे, नीले और नारंगी रंग के QR Code जारी किए गए हैं। भक्त अपने मोबाइल से जारी किये गए इन QR Code को स्कैन करके आपातकालीन सेवाएं, आवास व भोजन, मेला प्रशासन एवं यूपी की उपलब्धियों सहित कई जरूरी जानकारियां ले सकते हैं।।
हाईटेक सर्विलांस सिस्टम के साथ सुरक्षा
अमृत स्नान करने वाले भक्तों के लिए यह तीर्थयात्रा के लिए हाईटेक सर्विलांस के साथ सुरक्षा एवं कुशल भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिससे कुंभ में श्रद्धालुओं की हाइटेक सुरक्षा को सुरक्षित किया जा सके।
11 भाषाओं में मिल रही जानकारी
इतना ही नहीं, कुंभ सहायक चैटबॉट के माध्यम से आपको मेला क्षेत्र में भीड़ की चेतावनी व वैकल्पिक मार्ग का सुझाव, पार्किंग स्थल, खाना, लॉकर, वॉशरूम, चेंजिंग रूम जैसी सभी आवश्यक जानकारी 11 भाषाओं दी जा रही है।