Mahindra Thar ROXX इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025, ग्रीन कार ऑफ द ईयर बनी MG Windsor
Mahindra Thar ROXX : महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी थार रॉक्स (Mahindra Thar ROXX) इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 बन गई है।
Mahindra Thar ROXX : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी थार रॉक्स (Mahindra Thar ROXX) इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 बन गई है। वहीं, एमजी विंडसर (MG Windsor) को ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2025, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास (Mercedes-Benz E-Class) को प्रीमियम कार ऑफ द ईयर 2025 और अप्रिलिया आरएस 457 स्पोर्ट्स बाइक को इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।
अवॉर्ड सेरेमनी का 20वां एडिशन दिल्ली में हुआ। इन गाड़ियों का सिलेक्शन कीमत, फ्यूल एफिशिएंसी, स्टाइल, कंफर्ट, सेफ्टी, परफॉर्मेंस, प्रेक्टीकालिटी, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और एर्गोनॉमिक्स के आधार पर किया गया। इंडियन कार ऑफ द ईयर (आईसीओटीवाय) अवॉर्ड्स, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए ऑस्कर अवॉर्ड माना जाता है। पिछले साल 2024 में हुंडई एक्सटर को इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था।
Mahindra Thar ROXX : स्विफ्ट डिजायर को पीछे छोड़ा
आईसीओटीवाय अवार्ड्स के 20वें एडिशन में महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar ROXX) ने इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 का खिताब जीता। मारुति सुजुकी डिजायर दूसरे और मारुति सुजुकी स्विफ्ट तीसरे नंबर पर रहीं। इसके अलावा टॉप 8 की लिस्ट में बीवायडी ई-मैक्स 7, सिट्रोएन बेसाल्ट, एमजी विंडसर, टाटा कर्व/कर्व ईवी, टाटा पंच ईवी शामिल रहीं।
पॉपुलर SUV थार का 5-डोर वर्जन
महिंद्रा थार रॉक्स कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी थार का 5-डोर वर्जन है, जिसे 2 सितंबर 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसे सिर्फ एक घंटे में 1.76 लाख से ज्यादा की बुकिंग मिल गई थी। गाड़ी में पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ रियर-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव ड्राइवट्रेन के साथ आती है।
12.99 लाख रु. की शुरुआती कीमत और 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध
इसकी कीमत 12.99-22.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका पेट्रोल इंजन 12.40 किमी/लीटर और डीजल इंजन 15.2 किमी/लीटर का माइलेज देता है। यह 6 वेरिएंट- एमएक्स1, एमएक्स 3, एमएक्स 5, एएक्स3एल, एएक्स 5एल और एएक्स7एल के साथ 7 रंगों- स्टील्थ ब्लैक, बर्न्ट सिएना, डीप फॉरेस्ट, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, टैंगो रेड और एवरेस्ट व्हाइट में अवेलेबल है।
एमजी विंडसर ईवी ने जीता ग्रीन कार ऑफ द ईयर
एमजी विंडसर ईवी ने टोटल 157 अंक हासिल कर ग्रीन कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता। बीएमडब्ल्यू आई 5 इलेक्ट्रिक कार 99 अंकों के साथ दूसरे और बीवायडी सील 87 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही। इसके अलावा इस कैटेगरी में टॉप 5 कारों की लिस्ट में टाटा पंच ईवी और मिनी कंट्रीमैन ईवी भी शामिल रहीं।
देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल है एमजी विंडसर
एमजी विंडसर ईवी ये भारत की पहली इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (ईसीयूवी) है। एमजी विंडसर ईवी आईपी 67-रेटेड 38 केडब्ल्यूएच लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी के साथ आती है, जो फुल चार्ज पर 332 किमी चलती है। इसमें 134 बीपीएच की पावर और 200 एनएम के टॉर्क वाली पमार्नेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है।
ये हैं एक्स शोरूम कीमतें
एमजी विंडसर ईवी की कीमत बेस एक्साइट मॉडल के लिए 13.50 लाख रुपए, मिड-स्पेक एक्सक्लूसिव वैरिएंट के लिए 14.50 लाख रुपए और टॉप-एंड एसेंस मॉडल के लिए 15.50 लाख रुपए है। बैटरी-एज-ए-सर्विस चुनने वालों के लिए यह कीमत 9.99 लाख रुपए से लेकर 11.99 लाख रुपए तक है। ये एक्स-शोरूम कीमतें हैं।