Mahindra Thar Rocks का वेटिंग पीरियड पहुंचा 18 से 20 महीने, जानें कीमत और फीचर्स

Mahindra Thar Rocks : महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Rocks) को पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर 5-डोर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। अब यह दमदार परफॉर्मेंस वाली ऑफ-रोडर के साथ-साथ फैमिली एसयूवी के रूप में भी पसंद की जाती है।

Mahindra Thar Rocks : नई दिल्ली. महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar ROXX) को पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर 5-डोर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। अब यह दमदार परफॉर्मेंस वाली ऑफ-रोडर के साथ-साथ फैमिली एसयूवी के रूप में भी पसंद की जाती है। इस ऑफ-रोडर एसयूवी की डिमांड इतनी ज्यादा है कि वेटिंग पीरियड 18-20 महीनों तक पहुंच गया है।

THAR-ROXX-Brochure11 copy

Mahindra Thar ROXX की कीमत और वेटिंग पीरियड

इस एसयूवी की कीमत 12.99 लाख से 22.49 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। यह एसयूवी, एमएक्स 1, एमएक्स 3, एमएक्स 5, एएक्स 3 एल, एएक्स 5 एल और एएक्स 7 एल जैसे वेरिएंट्स में आती है। भारत में एसयूवी लवर्स के बीच देसी एसयूवी को लेकर अलग तरह का क्रेज है और इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा के थार ब्रैंड की इमेज सबसे अलग और खास है।

5 डोर थार रॉक्स की लॉन्चिंग के बाद से यह ब्रैंड और ज्यादा मजबूत हुआ है। बीते साल 2024 के आखिरी महीने में भी थार एसयूवी की बिक्री में 32 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई, जो कि इसकी पॉपुलैरिटी को बखूबी बयां करती है। हालांकि, दिसंबर में नवंबर 2024 के मुकाबले थार की बिक्री घटी है।

रियर व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन में

यह रियर व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन में आती है। भोपाल के स्थानीय डीलरशिप के मुताबिक थार रॉक्स के बेस एमएक्स 1 मैनुअल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड करीब 72 सप्ताह तक है। वहीं, टॉप एंड एएक्स7एल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड करीब 75-80 सप्ताह के बीच है।

महिंद्रा थार की बिक्री 32% बढ़ी

बीते महीने, यानी दिसंबर 2024 में महिंद्रा थार ब्रांड के थार और थार रॉक्स की कुल 7,659 यूनिट बिकी, जो कि एक साल पहले दिसंबर 2023 की 5,793 यूनिट के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा है। बीते साल 5 दरवाजों वाली थार रॉक्स की लॉन्चिंग के बाद से हालाक बेहतर ही हुए हैं। वहीं, थार और थार रॉक्स की मंथली सेल नवंबर 2024 के मुकाबले दिसंबर में घटी है।

बीते साल नवंबर में थार सीरीज की कुल 8708 यूनिट बिकी थी। कंपनी का कहना है कि थार रॉक्स का वेटिंग पीरियड, वेरिएंट, समय शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी महिंद्रा शोरूम विजिट कर सकते हैं।

Mahindra Thar ROXX में फीचर्स और सेफ्टी

नई थार रॉक्स अब फीचर्स और सेफ्टी के मोर्चे पर भी शक्तिशाली हो गई है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 एडीएएस, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, 6 एयरबैग के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड सीट्स, हाई-क्वालिटी हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

पेट्रोल में 12.40 और डीजल में 15.20 किमी का शानदार माइलेज

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का दावा है कि थार का पेट्रोल इंजन 12.40 किमी प्रति लीटर और डीजल इंजन 15.20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। हालांकि, यह एक ऑफ-रोडर कार है। इसलिए इसका माइलेज आपकी ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडीशन पर निर्भर करता है।

Mahindra Thar ROXX का पॉवरट्रेन

महिंद्रा थार रॉक्स 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर ेएम स्टॉलियन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 177 पीएस का पावर और 380 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा एक 2.2लीटर फोर-सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन भी मिलता है। यह इंजन 175 पीएस का पावर और 370 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

थार रॉक्स 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट मिलेगा केवल डीजल इंजन के साथ

इसमें 6-स्पीड मैनुअल और -स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। हालांकि, थार रॉक्स 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा से है। हालांकि, बिक्री के मामले में थार रॉक्स इंडिया की सबसे बेस्ट ऑफ-रोडर है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button