Main Ladega (2024) – Movie की जाने Reviews, Cast & Release Date, 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में (Watch Video)
Main Ladega (2024) - Movie Trailer: ट्रेलम में दिखाया गया है कि किस तरह से एक साधारण लड़का एक बॉक्सर बन जाता है. फिल्म 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Main Ladega (2024) – Movie Trailer: आकाश प्रताप सिंह अभिनीत फिल्म ‘मैं लड़ेगा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में आकाश प्रताप सिंह ने एक ऐसे बॉक्सर की भूमिका निभाई है, जो अपनी मां को उसके पिता से बचाने के लिए लड़ता है. ट्रेलम में दिखाया गया है कि किस तरह से एक साधारण लड़का एक बॉक्सर बन जाता है. फिल्म 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को कथकार फिल्म्स के अंतर्गत अक्षय भगवानजी और पिनाकिन भक्ता द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म का निर्देशन गौरव राणा ने किया है. फिल्म की कहानी भी आकाश प्रताप सिंह ने ही लिखी है. Mr and Mrs Mahi: Janhvi Kapoor ने शेयर किया ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का पोस्टर, Rajkummar Rao भी साथ में आए नजर.
Main Ladega (2024) – Movie देखें ट्रेलर
View this post on Instagram
Main Ladega Crew Info
Director | Gaurav Rana |
Story | Akash Pratap Singh |
Cinematography | Lucky Yadav |
Editor | Satya Sharma |
Music | Mukund Suryavanshi, Gibson George, Akshay Menon |
Producer | Akshay Bhagwanji, Pinakin Bhakta |
Production | Kathakaar Films |