शादीशुदा महिला ने बारिश में कपड़े उतारकर किया धांसू डांस, देखें वायरल वीडियो
Bold Film on OTT Netflix: यदि आपको रोमांटिक फिल्म देखने का शौक हैं तो हम एक ऐसी फिल्म आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें आपको भर-भरके इंटीमेट सीन्स देखने को मिलेंगे।
Bold Film on OTT Netflix: वेब सीरीज और रोमांटिक फिल्मों का हमेशा से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज रहा है। OTT पर कई ऐसी सीरीज है, जिसमें आपको भरपूर रोमांस भरा है। यदि आप अपने पार्टनर से साथ कोई रोमांटिक फिल्म देखने की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए ऐसी फिल्म लेकर आए है, जिसके इंटिमेट सीन्स देखकर आपके होश उड़ा जाएंगे।
जंगल में शादीशुदा महिला ने बनाया अवैध संबंध
जिस फिल्म की हम बात करे रहे है उसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है। फिल्म की कहानी में एक शादीशुदा महिला को गैर मर्द से प्यार हो जाता है और वह उसके साथ संबंध बना लेती है। इसमें मूवी में एक बार दोनों बारिश में बिना कपड़ों के पहले डांस करते हैं फिर जंगल में ही इंटीमेट हो जाते हैं। इस फिल्म में कई बोल्ड तरीके से कई लव मेकिंग सीन दिखाए गए हैं। फिल्म में कई सीन तो इतने ज्यादा बोल्ड हैं कि आप इसे आप केवल अपनी पार्टनर के साथ ही देख सकते हैं। इस फिल्म में हद से ज्यादा रोमांटिक सीन्स है, जिसे देख आपका खुद पर काबू करना मुशिकल हो जाएगा।
भर-भरकर हैं इंटीमेट सीन्स
यदि आप बेताब हैं इस फिल्म का नाम जानने लिए तो हम बता दें कि इस फिल्म का नाम लेडी चैटर्लीज है। इस फिल्म को Laure de Clermont-Tonnerre ने डायरेक्ट किया है। साल 2022 में रिलीज हुई इस हॉलीवुड फिल्म में भर-भरकर इंटीमेट सीन हैं। इस फिल्म में एम्मा कोरिन और जैक ओ कॉनेल लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
बता दें कि ये फिल्म 1928 में पब्लिश नॉवेल लेडी चैटर्लीज लवर पर बेस्ड फिल्म है। इस बुक को DH Lawrence ने लिखा था।ये किताब इतनी बोल्ड थी कि ये काफी समय तक विवादों में रही थी। यूएस, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों में तो बैन कर दिया गया था।