Missed Call Alert: मिस कॉल आए तो कॉल बैक न करें, हो सकते हैं स्कैम का शिकार
Missed Call Alert: अगर आपके मोबाइल पर किसी अनजान इंटरनेशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है तो ये नंबर प्रीमियम रेट सर्विस से जुड़ा हो सकता है।
Missed Call Alert: उज्जवल प्रदेश डेस्क, नई दिल्ली. अगर आपके मोबाइल पर किसी अनजान इंटरनेशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है तो ये नंबर प्रीमियम रेट सर्विस से जुड़ा हो सकता है। अक्सर स्कैमर्स इस तरह की कॉल्स के लिए ऐसे देशों के कोड का इस्तेमाल करते हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी ही नहीं होती है। इसके अलावा ऐसे अधिकांश कॉल्स देर रात में आते हैं।
रिलायंस जियो ने जारी की एडवाइजरी
रात में अनजान नंबर से मिस्ड कॉल आने पर बहुत से लोग कॉल बैक कर लेते हैं। इससे वह स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि रिलायंस जियो के नाम पर प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम हो रहा है। इस स्कैम में साइबर क्रिमिनल्स इंटरनेशनल नंबर्स से पहले मिस्ड कॉल करते हैं। जब कोई इन नंबर्स पर कॉल बैक करता है तो इसके लिए उसे ज्यादा चार्ज देना पड़ता है। इसलिए यूजर्स को इस तरह के फ्रॉड की पहचान कर उससे सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
यदि कोई सर्विस चालू हो तो उसे बंद करवाएं
- अगर आपके फोन नंबर पर किसी भी तरह की सर्विस शुरू हो गई है तो अपनी सिम ऑपरेटर कंपनी के कस्टमर सर्विस नंबर पर कॉल करके तुरंत इस सर्विस को बंद कराएं। ताकि भविष्य में आपके अकाउंट से पैसे न कटें।
- प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम में यूजर्स को अनजान इंटरनेशनल नंबर से कॉल आती है। यह कॉल इतनी छोटी होती है कि यूजर के उठाने से पहले ही डिस्कनेक्ट हो जाती है।
कॉल बैक करते ही देना पड़ता है प्रीमियम रेट सर्विस चार्ज
जब यूजर मिस कॉल वाले फ्रॉड इंटरनेशनल नंबर पर कॉल बैक करता है तो उसे प्रीमियम रेट सर्विस का चार्ज देना पड़ता है। इस सर्विस पर कॉल करने के लिए प्रति मिनट लगभग 100 रुपए से ज्यादा चार्ज लिया जाता है।
फोन उठाने से पहले कंट्री कोड जरूर देखें
इस स्कैम से बचने के लिए फ्रॉड कर रहे फोन नंबर की पहचान करना सबसे जरूरी है। किसी भी कॉलिंग नंबर में सबसे पहले + का निशान होता है और उसके बाद कंट्री कोड लिखा होता है। उदाहरण के लिए भारत का कोड +91 है।
वहीं अमेरिका का +1 और पाकिस्तान का कोड +92 है। अगर आपको कोई ऐसी संदिग्ध कॉल आती है, जिसका कंट्री कोड भारत के बजाय किसी अन्य देश का है तो सतर्क हो जाएं। इस तरह की कॉल साइबर स्कैमर्स की हो सकती है।