Missed Call Fraud: इंटरनेशनल फोन आए तो कॉल बैक न करें, वरना खाली हो सकता है आपका बैंक एकाउंट
Missed Call Fraud: अगर आपके मोबाइल पर +92 से मोबाइल नंबर का काल आता है और एक घंटी के बाद वह बंद हो जाता है तो आप भूलकर भी कॉल बैक न करें।
Missed Call Fraud: उज्जवल प्रदेश डेस्क। अगर आपके मोबाइल पर +92 से मोबाइल नंबर का काल आता है और एक घंटी के बाद वह बंद हो जाता है तो आप भूलकर भी कॉल बैक न करें। वरना कट सकता है 100 रुपए तक बैलेंस और खाली हो सकता है आपका बैंक खाता।
मिस्ड कॉल की मदद से अब हो रही हैं ठगी
हमारे देश में पिछले कई सालों से ठग सक्रिय हैं। हालत ये है कि ये ठग कई तरीकों से फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। ठग अब मिस्ड कॉल की मदद से आमजनों से स्कैम कर रहे हैं। स्कैम में ठग लोगों मिस्ड कॉल करते हैं, आप उसी नंबर पर कॉल बैक करते हैं और ठगी हो जाती है। स्कैमर्स इंटरनेशनल नंबर से आपको इतने समय के लिए कॉल करते हैं कि आप उनका फोन न उठा सकें।
मोबाइल कंपिनयां भी इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। इस स्कैम को प्रीमियम रेट सर्विसेज कैंप का नाम दिया है। साइबर क्राइमर इंटरनेशनल नंबर्स से मिस्ड कॉल करते हैं। इंटरनेशनल नंबर से मिस्डकॉल आने के बाद कोई व्यक्ति कॉल बैक करता है तो उसे सबसे अधिक चार्ज चुकाना पड़ता है।
Missed Call Fraud: धोखाधड़ी में भी निकला नया तरीका
प्रीमियम रेट सर्विस एक ऐसी सर्विस है, टेलीकॉम कंपनियां जो सिर्फ खास नंबर्स को देती है। सबसे बड़ी बात ये है कि इन नंबर पर कॉल करने पर उपभोक्ता को अधिक पैसे चुकाने पड़ जाते हैं। कॉल के चार्ज का एक हिस्सा सिम कंपनियांयों को मिल जाता है जबकि दूसरा हिस्सा कॉल रिसीवर के खाते में चला जाता है.
Missed Call Fraud: कॉल बैक के देने होंगे 100 रुपए
अगर आप पोस्टपेड नंबर के उपभोक्ता हैं और इंटरनेशनल नंबर से आपको मिस्ड कॉल आया और आपने कॉल बैक कर लिया तो एक मिनट के लिए आपको 100 रुपये तक देने पड़ सकते हैं। हालांकि, आपको ये बात तब पता नहीं चलेगी। जब आपके घर में बिल आएगा।
Missed Call Fraud: कॉल आए तो क्या करें ?
सबसे पहले आपको ध्यान में रखना है कि अगर विदेशी नंबर से आपको कोई फोन आया है तो आपको कॉल बैक नहीं करना है। बता दें कि हर देश के लिए एक अलग कोड होता है, जैसे- भारत के लिए +91 है, पाकिस्तान के लिए +92 है। इंटरनेशनल नंबर से कॉल आता है तो आपको तत्काल साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में शिकायकत करें।