GWALIOR News: संगीत विश्वविद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़, SSP के PROFESSOR पति पर CASE दर्ज

GWALIOR News: राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साजन कुरियन मैथ्यु पर छात्राओं से छेड़छाड़ की झांसी रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कुछ दिनों पहले छात्राओं ने हंगामा किया था कि प्रो. मैथ्यु मोबाइल पर मैसेज करते हैं।

GWALIOR News: उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय (Music University) के प्रोफेसर (Professor) साजन कुरियन मैथ्यु पर छात्राओं से छेड़छाड़ (Molestation) करने के आरोप में झांसी रोड थाना पुलिस ने एफआईआर (CASE) दर्ज की है। कुछ दिनों पहले विवि में छात्राओं (Girl Students) ने हंगामा कर आरोप लगाया था कि प्रो. मैथ्यु अभद्रता से बात करते हैं और मोबाइल पर मैसेज करते हैं।

इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी प्रदर्शन किया था। मामले में जांच समिति बना दी गई थी परंतु इसकी लेकिन रिपोर्ट नही आई। शनिवार को एबीवीपी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में शिकायत की और एफआईआर की मांग पर एसपी ऑफिस के बाहर घंटो तक धरना दिया। इसके बाद झांसी रोड थाना पुलिस ने प्रो मैथ्यु के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

पत्नी एमपी पुलिस में हैं एएसपी

प्रो मैथ्यु की पत्नी प्रतिमा मैथ्यु मप्र पुलिस में एएसपी (SSP’s) के पद पर हैं। उनके पति (Husband) के खिलाफ (Against) यह मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि 26 मार्च को संगीत विवि में कुछ छात्राओं का आरोप था कि चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष एसके मैथ्यू उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और रात्रि में मैसेज भेजते हैं। इस आरोप के बाद एबीवीपी के छात्र नेता कुलगुरु कक्ष में ही धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

छात्र नेताओं ने मौके पर ही कार्रवाई की मांग की

जब कुलगुरु प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और अपनी शिकायत लिखित में देने की बात की तो छात्र नेताओं ने मौके पर ही कार्रवाई की मांग की। पुलिस के समझाने पर ज्ञापन दिया। प्रोफेसर मैथ्यु पर पूर्व में भी आरोप लगे थे। जिसके बाद आंतरिक परिवाद समिति को मामला सौंपा गया।

केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच

संगीत विवि के प्रोफेसर मैथ्यु के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ करने को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
– हिना खान, सीएसपी झांसी रोड।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button