MP Crime: रीवा में पति को बांध पत्नी से किया गैंगरेप, पुलिस ने दबाए रखा मामला

MP Crime News: प्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिकनिक मनाने गए नवदंपति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ आरोपियों ने गैंगरेप किया है।

MP Crime News: उज्जवल प्रदेश, रीवा. प्रदेश के रीवा जिले गुढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पिकनिक मनाने गए नवदंपति को बंधक बनाकर आरोपियों ने पत्नी के साथ गैंगरेप किया है। यह घटना सोमवार की है। पुलिस शिकायत के बाद मामले को दबाए बैठी थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और पत्नी से गैंगरेप किया है। दोनों भैरवनाथ मंदिर के पास घूमने आए गए थे। घटना सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है। कांग्रेस ने संगीन आरोप लगाए हैं।

वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी

दरअसल, नवदंपति पिकनिक के उद्देश्य से भैरवनाथ मंदिर गए हुए थे, अचानक वहां पांच की संख्या में पहुंचे आरोपियों ने पति को पेड़ में बांध दिया। इसके बाद पत्नी के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही पीड़िता का वीडियो भी बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में कई संदेहियों को राउंडअप करके पूछताछ कर रही है। अभी तक दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों की इसी साल हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक कॉलेज में पढ़ने वाले नवदंपति की शादी इसी साल हुई थी। वह पिकनिक करने के उद्देश्य से गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरवनाथ मंदिर गए हुए थे। अचानक पांच की संख्या में पहुंचे आरोपियों ने पहले तो पति के साथ मारपीट की। इसके बाद पेड़ में बांधकर उनके सामने ही सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

कांग्रेस ने लगाए आरोप

बताया जा रहा है कि पुलिस शिकायत मिलने के बाद इस मामले को दबाए बैठी रही है। आरोपियों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि रीवा में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव था। सीएम समेत देश के बड़े उद्योगपति वहां पहुंचने वाले थे। इससे प्रदेश की छवि पर असर पड़ता। इसलिए पुलिस ने मामने को सामने नहीं आने दिया।

वहीं, महिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कविता पांडेय ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रीवा विंध्य इन्वेस्टर समिट होने के कारण पुलिस ने मामले को दबा कर रखा था। प्रदेश के मुखिया उद्योगपतियों के साथ यहां व्यंजनों का आनंद ले रहे थे। वहीं, बच्ची न्याय के लिए दर-दर भटक रही थी।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button