MP News : ISBT में डेढ़ माह से 50 E – Bikes खा रही धूल

Latest MP News : शहर को ई बाइक की सौगात 20 जनवरी को मिलने वाली थी, लेकिन इसका शुभारंभ नहीं हो पाया। लिहाजा लाखों रुपयों खर्च करके खरीदी गई ई बाइकें पिछले डेढ़ माह से आईएसबीटी परिसर में धूल खा रही हैं।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. शहर को ई बाइक की सौगात 20 जनवरी को मिलने वाली थी, लेकिन इसका शुभारंभ नहीं हो पाया। लिहाजा लाखों रुपयों खर्च करके खरीदी गई ई बाइकें पिछले डेढ़ माह से आईएसबीटी परिसर में धूल खा रही हैं।

इनको परिसर के अंदर बेहद ही बेतरतीब तरीके से खड़ा किया गया है। इसके चलते बाइकों में टूट फूट होना लजिमी है। यूं तो शहर में 500 ई बाइकें चलाने की योजना है, लेकिन पहली खेप में स्मार्ट सिटी कंपनी को मात्र 50 ई बाइकें मिली। चूंकि ई बाइक का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान को करना है।

स्मार्ट सिटी के पीआरओ नितिन दवे का कहना है कि ई बाइक का शुभारंभ जल्द से जल्द होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम खेलो इंडिया कार्यक्रम के दौरान ई बाइक का शुभारंभ कर सकते हैं। ई बाइक के लिए यूं तो नए स्टैंड बनाने की योजना थी, लेकिन स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों की लापरवाही की वजह से अब तक नए स्टैंड नहीं बनाए गए हैं। इनको पब्लिक बाइक शेयरिंग स्टैंड में ही खड़ा किया जाएगा। यहां पर 10 पाइंट होते हैं । इनमें से 5 पाइंट पर ई बाइकें खड़ी की जाएंगी।

साइकिल जैसा न हो जाए बाइक का हाल

स्मार्ट सिटी कंपनी ने 3 करोड़ की लागत से पब्लिक बाइक शेयरिंग पीपीपी मोड पर शुरू किया था। कुछ दिनों तक व्यवस्था ठीक चली इसके बाद अनदेखी की चलते साइकिल और स्टैंड दोनों की हालत खराब हो गई। लोग साइकिल अब बहुत कम यूज करते हैं, लोगों का कहना है कि साइकिल जैसा हाल बाइक का न हो जाए।

चार्जिंग स्टेशन की नहीं जरूरत

ई बाइक के बारे में बताया जा रहा है कि इनके लिए नए चार्जिंग स्टेशन की जरूरत नहीं है। यह बैटरी से चलने वाली ई बाइकें हैं। जहां इनको खड़ा किया जाएगा। वहां कर्मचारी जाकर इनकी बैटरी आसानी से बदल सकता है। इसलिए बाइक के लिए अलग से चार्जिंग स्टेशन नहीं बनाए गए हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button