MP News: बड़वानी SDM की चेतावनी-‘RAMNAVMI पर माहौल बिगाड़ा तो दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे’

MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के एक एसडीएम का बयान सुर्खियों में आया है। रामनवमी जुलूस से पहले एसडीएम आशीष कुमार ने उपद्रवियों को साफ और कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी कानून हाथ में लिया और माहौल बिगाड़ा तो वो दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे।

MP News: उज्जवल प्रदेश, बड़वानी. उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ की तरह अब मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले के एक एसडीएम का बयान सुर्खियों में आया है। रामनवमी जुलूस से पहले एसडीएम (SDM) आशीष कुमार ने उपद्रवियों को साफ और कड़ी चेतावनी (Warning) देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी कानून हाथ में लिया और माहौल (Atmosphere) बिगाड़ा (Spoil) तो वो दोबारा (Again) सूरज-चांद (Sun & Moon) नहीं देख (Not See) पाएंगे।

एसडीएम के इस बयान वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वक्फ बिल पास होने और रामनवमी को लेकर पुलिस और प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। देशभर में आज 6 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने को बड़वानी प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं।

बड़वानी जिले के संवेदनशील शहर सेंधवा में शनिवार को रामनवमी पर्व को लेकर शहर थाने में शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान एसडीएम आशीष कुमार ने उपद्रवियों को सीधी और सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी लॉ एंड ऑर्डर हाथ में लिया तो वो दोबारा सूरज और चांद देख नहीं पाएंगे। बैठक में शहर के सभी समाज के लोग मौजूद रहे।

आशीष कुमार ने कहा कि एसडीएम होने के नाते यहां लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना मेरा कर्तव्य है। यह मेरी नौकरी का हिस्सा है और लॉ एंड ऑर्डर पर मेरा बहुत ज्यादा फोकस रहता है। उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की कोई घटना पता चलती है या कोई प्रयास कर रहा होता है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम दिया जाए या माहौल को खराब किया जाए। वो संभल जाएं। अगर इस तरह की कोई सूचना मिलेगी तो हम सीआरपीसी, आईपीसी और बीएनएस बहुत नॉर्मल चीजें हैं। उन पर हम एनएसए तो लगाएंगे ही और आप यह मानकर चलें कि वो दोबारा चांद और सूरज नहीं देख पाएंगे। उन्होंने कहा मैं यह बात किसी समुदाय के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए बोल रहा हूं।

एसडीएम ने कहा कि इसलिए बहुत ध्यान रखें कि पुलिस प्रशासन बहुत सख्त रहेगा। आपको पुलिस या प्रशासन से कोई भी मदद चाहिए तो हमारे ऑफिस और नंबर 24 घंटे खुले रहते हैं। पुलिस प्रशासन से जो भी मदद चाहिए वो मिलेगी, लेकिन अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। बता दें कि, इसी तरह होली और ईद से पहले उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में आ गए थे।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button