MP News: मुरैना में अंबेडकर जयंती पर DJ बजाने को लेकर विवाद में FIRING, एक की मौत

MP News: मुरैना में आंबेडकर जयंती की रैली के दौरान डीजे बजाने को लेकर गोली चल गई। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

MP News: उज्जवल प्रदेश, मुरैना/भोपाल. मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) में आंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) की रैली (Raily) के दौरान डीजे (DJ) बजाने (Playing) के विवाद (Dispute) को लेकर गोली चल (FIRING) गई। जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।

फायरिंग में एक (One) युवक की मौत (Dead) हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना सोमवार रात को हिंगोना खुर्द गांव की है। जहां दो समुदाय आमने-सामने आ गए। जानकारी के अनुसार जाटव समाज के लोग आंबेडकर जयंती पर रैली निकाल कर आ रहे थे। वे डीजे बजा रहे थे। गुर्जर समाज के लोगों ने उन्हें डीजे बजाने से मना किया।

गुर्जर समाज के घर में एक बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसलिए उन्होंने तेज डीजे बचाने पर आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर गाली गलौज हुई और फिर बात बढ़ गई। सोमवार रात करीब 11 बजे हालात बिगड़ गए। आरोप है कि बहस के दौरान गुर्जर समाज के कुछ युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

गोली लगने से संजय पिप्पल नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रानू दौनेरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दाएं हाथ में गोली लगी है। उसे पहले जिला अस्पताल मुरैना और फिर ग्वालियर रेफर किया गया है। एक अन्य व्यक्ति भी घायल है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया है। अतिरिक्त पुलिस बल मुरैना से बुलाया गया है। गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल मृतक का शव गांव में ही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

वहीं इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर सीवी प्रसाद ने बताया है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। यह लोग रैली के रूप में जा रहे थे। कुछ मुंहवाद हुआ। उसके बाद मामला शांत हो गया था लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ लोग आए और फिर से मुंहवाद शुरू हो गया। उस दौरान फायरिंग की गई है जिसमें एक की मौत हो गई है। घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button