MP News: हैनिमन जयंती विश्व होम्योपैथिक दिवस पर होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

MP News: होम्योपैथिक के जनक सर्व श्री हेनिमन के जन्म जयंती के उपलक्ष्य मे चिकित्सा शिवरों का आयोजन कर हेनिमन जयंती (विश्व होम्योपैथिक) दिवस मनाया गया।

MP News: उज्जवल प्रदेश डेस्क. आयुष संचालनालय भोपाल के मार्गदर्शन मे जिला आयुष अधिकारी भोपाल के संयोजन मे औषधालय स्तर पर निर्देशानुसार स्थान चिन्हित कर होम्योपैथिक के जनक, सर्व श्री हेनिमन के जन्म जयंती के उपलक्ष्य मे चिकित्सा शिवरों का आयोजन कर हेनिमन जयंती (विश्व होम्योपैथिक) दिवस मनाया गया।

MP News World Homeopathik

जिसमे उपस्तिथि होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी ने होम्योपैथिक जनक हेनिमन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न चिकित्सा शिवरों मे डॉ अनिता गुप्ता डॉ अखिलेश राठौर, डॉ प्रीति तैलंग , डॉ सोहेल सिद्दीकी, डॉ विनीत, डॉ, प्रीति थॉमस, स्मिता हरोड़े, डॉ सारिका बाकोरिया, डॉ प्रियंका पंडे, डॉ उधम साहू सहित समस्त सह चिकित्सीय कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button