MP News: मकर संक्रांति पर ठंड में भी नर्मदा, क्षिप्रा में उमड़ी भीड़
MP News: मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को जबलपुर में नर्मदा में पवित्र स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु गौरीघाट पहुंचे। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जबकि नदी के तट घने कोहरे में डूबे हुए थे।
MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर मंगलवार को जबलपुर में नर्मदा में पवित्र स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु गौरीघाट पहुंचे। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जबकि नदी के तट घने कोहरे में डूबे हुए थे। ठंडी सुबह में गौरीघाट पर नर्मदा नदी में स्नान करते लोग दिखाई दे रहे हैं। हवा में कोहरे की मोटी परत छाई हुई थी, जिससे दृश्यता कम हो गई और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। नर्मदा में पवित्र स्नान के अलावा श्रद्धालुओं ने संक्रांति अनुष्ठान के तहत तिल-गुड़ और खिचड़ी का दान किया।
मध्य प्रदेश और आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जबलपुर और होशंगाबाद में नर्मदा तट पर पहुंचे। इसी तरह, उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर भी पवित्र स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। निवाड़ी, ग्वालियर क्षेत्र के लोगों ने ओरछा में बेतवार नदी में डुबकी लगाई।
भारी भीड़ को संभालने और शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए यहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस, होमगार्ड और प्रशासन की टीमों के अलावा, आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए गोताखोरों को भी तैनात किया गया है। हिंदू पुराणों के अनुसार, मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र नर्मदा में स्नान करने से लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
महाकाल में विशेष पूजा-अर्चना
मंगलवार सुबह मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर उज्जैन के महाकालेश्वर में पुजारियों ने विशेष अनुष्ठान किए। इस अवसर पर भगवान महाकाल को तिल से विशेष स्नान कराया गया।