MP News: 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भोपाल में करेगा प्रदर्शन

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला भोपाल द्वारा विगत बर्षो से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भोपाल को ज्ञापन पत्र के माध्यम से जिले में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं से श्री नरेंद्र अहिरवार जिला शिक्षा अधिकारी को निरंतर अवगत करवाया जा रहा है लेकिन संघ को उक्त कार्यालय से कोरे आश्वाशन के अतिरिक्त कुछ भी हासिल नही हुआ है कर्मचारियों की समस्या जस के तस बनी हुई है।
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला भोपाल के बरिष्ठ नेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक सुभाष शर्मा के नेतृत्व एवं जिला संयोजक जितेंद्र शाक्य के संयोजन में विशाल घेराब कर कार्यालय में कुम्भकरणीय निद्रा में सो रहें अधिकारी कर्मचारियों को जगाने हेतु दिव्य ध्वनि के माध्यम से जगाने का कार्य विशाल प्रदर्शन के रूप में करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला शिक्षा कार्यालय भोपाल की होगी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला भोपाल विभिन्न पत्राचार के माध्यम से कई बार जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल के शिक्षको एवं कर्मचारियों की मुलभुत समस्याओ के उचित निराकरण हेतु कदम उठाये जाने की मांग लगातार की जा रही है लेकिन कोई सकारात्मक पहल विभाग द्वारा नही किये जाने से शिक्षकों एवं कर्मचारियों में कार्यालय के प्रति रोष व्याप्त है। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ भोपाल सह संयोजक संदीप जैन आयुष ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह के हस्तक्षेप के माध्यम से सामान्य प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक तीन माह में मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की बैठक में परामर्शदात्री समिति के माध्यम से कर्मचारियों की मूलभुत समस्याओ का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश हुए है लेकिन जिला शिक्षा विभाग सहित किसी भी विभाग ने उक्त निर्देश का पालन नही किया है जों कि खेदजनक है ।