MP News: प्रधानमंत्री MODI ने बागेश्वर धाम में CANCER HOSPITAL का किया शिलान्यास

MP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया। इसके पहले उन्होंने बालाजी मंदिर में पूजन किया। इसके बाद उन्होंने परिसर में प्रस्तावित करीब 250 करोड़ की लागत से बनने वाले बालाजी सरकार इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया।

MP News: उज्जवल प्रदेश, छतरपुर. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (MODI) बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में कैंसर अस्पताल (CANCER HOSPITAL) का भूमि पूजन किया। इसके पहले उन्होंने बालाजी मंदिर में पूजन किया। इसके बाद उन्होंने परिसर में प्रस्तावित करीब 250 करोड़ की लागत से बनने वाले बालाजी सरकार इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास (Foundation Stone) किया (Laid)।

इस दौरान आयोजित सभा में बुंदेलखंड के छतरपुर-टीकमगढ़ के अलावा निवाड़ी, सागर, झांसी आदि जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। भव्य आयोजन में देशभर के बड़े संत भी शामिल रहेंगे और सनातन संस्कृति का उद‌्घोष बुंदेलखंड में सुनाई दे रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सहित अन्य मंत्रीगण मौजूद हैं।

250 करोड़ में बनेगा अत्याधुनिक अस्पताल

बागेश्वर धाम पर करीब ढाई सौ करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल करीब सवा दो लाख वर्गफीट में बनेगा। पहले चरण में 100 पलंग का अस्पताल बनेगा। जिसमें 50 मल्टी स्पेशिलिटी, 20 आईसीयू, 10 सिंगल सहित डे केयर बेड आदि रहेंगे। पांच ऑपरेटिंग रूम, एंडोस्कापी, लैब सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी। अस्पताल में देश विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं भी ली जाएंगी। अस्पताल का प्रबंधन धाम कमेटी मेदांता ग्रुप को दे सकती है। इस संबंध में सहमति पत्र आ चुका है।

केन-बेतवा परियोजना का शिलान्यास करने आए थे पीएम

दो माह भी पूरे नहीं हुए कि पीएम मोदी बुंदेलखंड के दौरे पर हैं। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर 2024 को बुंदेलखंड को 44 हजार करोड़ की केन बेतवा लिंक परियोजना की सौगात देने के लिए आए थे। इस बार इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि पीएम मोदी एक छोटे से गांव में भी उतरेंगे और वहां एक बड़ी सभा भी कर रहे हैं।

पीएम मोदी के आगमन के साथ गढ़ा गांव विश्व पटल पर छा गया है। बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि यह पूरे बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम आए हैं। धाम पर बनने जा रहे कैंसर अस्पताल के शिलान्यास के लिए आमंत्रण स्वीकार किया, यह हम सब के लिए बड़ी बात है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button