MP Weather Forcast : एक बार फिर 15 जनवरी से कड़ाके की ठंड का दौर होगा शुरू

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के फर्स्ट राउंड में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था। मध्य प्रदेश के नौगांव में टेंपरेचर -1 डिग्री पहुंच गया था। पचमढ़ी में भी पत्तों पर बर्फ जमने लगी थी। अब थोड़ी राहत मिली है लेकिन सेकंड राउंड किया का पूर्वानुमान जारी हो गया है।

MP Weather News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार फिलहाल आसमान साफ है और तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है परंतु मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह सुकून मकर संक्रांति तक ही रहेगा। 14 जनवरी को शीत लहर मध्य प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश कर जाएगी। 15 जनवरी से एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण ठंड कंफ्यूज हो गई है, पर्यावरण क्लब, राजकीय महाविद्यालय नारनौल के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी मात्रा में हिमपात और पंजाब पर एक प्रेरित साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है। जिसकी वजह से हवाओं की दिशा और गति में बदलाव होने से सम्पूर्ण इलाके में शीत लहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर थम सा गया है।

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- इस बार कितना तापमान गिरेगा

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के फर्स्ट राउंड में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था। मध्य प्रदेश के नौगांव में टेंपरेचर -1 डिग्री पहुंच गया था। पचमढ़ी में भी पत्तों पर बर्फ जमने लगी थी। अब थोड़ी राहत मिली है लेकिन सेकंड राउंड किया का पूर्वानुमान जारी हो गया है। फिलहाल वैज्ञानिकों ने नहीं बताया कि यह हवाएं कितना खतरनाक होंगी परंतु इतना तय है कि हिमालय से लेकर पंजाब तक आसमान में उठे बवंडर के थमते ही कड़ाके की ठंड लौट आएगी।

इन क्षेत्रों में पड़ेगी ठंड

ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड में सर्दी का सितम जारी रहेगा। ग्वालियर चंबल संभाग में कोहरे और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि नौगांव में तापमान में भारी गिरावट देखी गई थी। नौगांव में न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए अलाव के सहारे लेने पड रहे हैं।

हालांकि 12 और 13 जनवरी को मध्य प्रदेश के लोगों को ठंड से बड़ी राहत मिलेगी। 14 जनवरी से 1 सप्ताह के लिए फिट से कोल्ड वेव का असर देखने को मिलेगा। शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दिन में कोहरा और रात में शीत लहर चेतावनी जारी कर दी गई है।

7 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश के 7 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, उसमें ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा ग्वालियर रायसेन, छिंदवाड़ा, पंचमढ़ी, सागर दमोह छतरपुर उमरिया निवाड़ी शामिल है। मौसम विभाग के मुताबिक नौगांव में तापमान 2.5 डिग्री पचमढ़ी में 4 डिग्री दतिया में 5.6 डिग्री उमरिया में 4.3 डिग्री रीवा में 5.4 डिग्री तापमान नियुक्त किया गया है। मलाजखंड में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया रायसेन में 7.5 द्वारा 8.1 और उमरिया में तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

15 जिलों में कोहरा, शीतलहर, शीतल दिन

मौसम प्रणाली की बात करें तो जम्मू कश्मीर पश्चिमी विक्षोभ 13 जनवरी तक सक्रिय होगा। 13 जनवरी को सक्रिय होने के बाद पश्चिमी विक्षोभ करण बर्फीली हवा चलेगी और कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी। 14 जनवरी तक मध्य प्रदेश के 12 से 15 जिलों में कोहरा, शीतलहर, शीतल दिन सहित बूंदाबादी देखने को मिल सकती है। 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान जताया है।

स्ट्रांग पश्चिमी विक्षोभ का असर

स्ट्रांग विंड दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा में बारिश करवाएगा। इसके साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button