MP Weather: भोपाल, इंदौर, उज्जैन व सागर संभागों में झमाझम बारिश के आसार

MP Weather News: मानसून द्रोणिका अभी भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। उत्तर-पश्चिमी मप्र में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना हुआ है।

MP Weather News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मानसून द्रोणिका अभी भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। उत्तर-पश्चिमी मप्र में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस तरह की स्थिति अभी बनी रहेगी। मंगलवार-बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, ग्वालियर, संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।

उधर पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बैतूल में 52.2, सिवनी में 15.6,छिंदवाड़ा में 14.5, मंडला में 13.3, सागर में 11.5, ग्वालियर में 8.8, खंडवा में पांच, रतलाम में पांच, नर्मदापुरम में 4.9, भोपाल में 3.6, रायसेन में 2.4, धार में 1.8, सतना में 1.7, टीकमगढ़ में एक, उज्जैन में एक, गुना में 0.5, जबलपुर में 0.2, इंदौर में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है। यह मौसम प्रणाली वर्तमान में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में उत्तर-पश्चिमी मप्र पर बना हुआ है। मानसून द्रोणिका राजस्थान, ग्वालियर, सतना से छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर मणिपुर तक बनी हुई है। राजस्थान पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।

ALSO READ

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन तीन मौसम प्रणालियों के असर से लगातार नमी मिलने से मानसून सक्रिय बना हुआ है। इस वजह से लगभग पूरे प्रदेश में रुक-रुककर बौछारें पड़ने का सिलसिला बना हुआ है। हल्की एवं मध्यम वर्षा होने का दौर अभी बना रहेगा। बादल बने रहने और बौछारें पड़ने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की गुंजाइश भी नहीं है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

Ladli Behna Sena: CM श‍िवराज सिंह लाड़ली बहना सेना सम्मेलन में बोले- हर क्षेत्र में आगे बढ़ें महिलाएं

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button