MPESB Teacher Exam Date 2025: इस दिन से शुरू होंगे MP शिक्षक भर्ती के EXAM
MPESB Teacher Exam Date 2025 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने तृतीय वर्ग के 10 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा की नई परीक्षा डेट जारी कर दी गई है।

MPESB Teacher Exam Date 2025 : उज्जवल प्रदेश डेस्क. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने तृतीय वर्ग के 10 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा की नई DATE जारी कर दी गई है। मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन वादन एवं नृत्य) तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल एवं संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा 2024 अब 20 अप्रैल से शुरू होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा 09:00 से 11:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 03:00 से 05:00 बजे तक होगी। एक घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। दो घंटे पहले रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है। एग्जाम दो घंटे का होगा। अधिक अंक 100 होंगे।
इन शहरों में होगी परीक्षा
- बालाघाट
- भोपाल
- ग्वालियर
- इन्दौर
- जबलपुर
- खण्डवा
- नीमच
- रतलाम
- रीवा
- सागर
- सतना
- सीधी
- उज्जैन
गाइडलाइंस
- अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है। यू.आई.डी.ए.आई.(UDA) के द्वारा सत्यापित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा।
- बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड,आधार कार्ड,ड्रायविंग लाइसेंस तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी परीक्षा मेंसम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।
- अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड ई-आधार कार्ड/ आधार कार्ड की छायाप्रति /आधार नंबरआधार VID की जानकारी लानाअनिवार्य हैं।
- परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
- परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पपश्चात विलम्ब से आने वाले अभ्यथियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
- परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स,डिजिटल वाँच एवं नकल पर्चा इत्यादि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
- ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाईन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें, जिसकीसमस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।
- सभी अभ्यथियो का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनियार्य होगा |
- परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
- किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं होगी।