Amarnath Yatra Update: अब अमरनाथ यात्रा पर नहीं खा सकेंगे जंक फूड़, गाइडलाइन जारी
Amarnath Yatra 2023 Food Menu Ban Items: अगर आप भी इस बार अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. सरकार ने यात्रा के दौरान क्या खाना है और क्या नहीं खाना है. इसके लिए गाइडलाइन जारी की है.
Amarnath Yatra Update: 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. सरकार यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हो गई है. इसलिए यात्रा के दौरान भक्तगण क्या खाएंगे और क्या नहीं खाएंगे. इसका मेन्यू जारी किया गया है. आपको बता दें कि यात्रा के दौरान अब समोसा, कोल्ड ड्रिंक जैसी करीब दर्जनों चीजों पर सरकार ने प्रतिबंद लगा दिया है. साथ ही जंक फूड़ जैसी कोई भी चीज यात्रा के दौरान नहीं ले जा सकेंगे. यदि कोई श्रद्दालु प्रतिबंधित चीजे खाता हुआ पकड़ा जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.
Food Menu For Annual Shri Amarnath Yatra 2023, Amarnath Yatra 2023, Amarnath Yatra 2023 Food Menu, Amarnath Yatra 2023 Food Menu Items, Amarnath Yatra 2023 Food Menu Ban Items
इन चीजों Amarnath Yatra पर लगा प्रतिबंद
Amarnath Yatra गाइडलाइन के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक, कुरकुरे स्नैक्स, डीप फ्राई और फास्ट फूड आइटम, जलेबी और हलवा, मिठाइयां और पूरियां, भटूरे आदि चीजें यात्रा के दौरान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी. यह फैसला भक्तगणों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया है. क्योंकि पिछली यात्रा में यानि 2022 में लगभग करीब 42 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. जिसका मुख्य कारण खान-पान ही बताया था. नियम यात्रा क्षेत्र में आने वाले लंगर संगठनों, फूड स्टॉलों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों पर भी लागू होगा.
Also Read
- Gold Silver Price Today 09 June 2023: आज सस्ते रेट पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका
- International News : पाकिस्तान को साल 2024 में भी कर्ज से राहत नहीं मिलेगी, कुल विदेशी कर्ज 125 अरब डॉलर के पार
- Damoh Hijab Controversy: गंगा जमना स्कूल से मस्जिद के लिए था गुप्त रास्ता, कार्रवाई के विरोध में जुलूस निकलने की आशंका…
Amarnath Yatra में इनकी दी गई अनुमति
यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को हर्बल चाय, नींबू स्क्वैश और वेजिटेबल, कॉफी, कम वसा वाले दूध, फलों के रस, सूप जैसे पेय पीने की अनुमति दी गई है. वहीं हैवी पुलाव/फ्राइड राइस प्रतिबंधित किए गये हैं. ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर न पड़ सके. साथ ही यात्री पोहा, उत्तपम, इडली के साथ-साथ सामान्य दाल-रोटी और चॉकलेट भी खा सकते हैं. यही नहीं खीर, जई, सूखे मेवे, शहद का सेवन भी किया जा सकता है. पिज्जा, बर्गर, पेस्टी, पेटीज जैसी सभी चीजों पर पूर्णत: प्रतिबंद लगाया गया है.
DA Hike news : कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, जल्द होने जा रहा डीए में वृद्धि का ऐलान