Vande Bharat Train को बनायेगी BHEL, 35 साल तक Maintains भी करेगी

Vande Bharat Train order to BHEL: देश में रेलवे की ओर से अब तक कई रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए राजस्थान में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

Vande Bharat Train Making BHEL : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की ओर से अब तक कई रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में पर्यटन के विकास होने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. पिछले दो महीने के दौरान ये छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई.

सबसे बड़ी बात यह है कि भारत में शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेनों के बारे में तो प्राय: सभी जानते हैं, लेकिन सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन को कौन बनाता है और कहां से बनकर आता है, इसे बहुत कम लोग ही जानते हैं. आइए, जानते हैं कि वंदे भारत ट्रेनों को बनाने का ठेका किसे दिया गया है.

BHEL टीटागढ़ वैगन्स बनाएगी Vande Bharat Train

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के कंर्सोटियम टीटागढ़ वैगन्स को भारतीय रेलवे की ओर से 80 स्लीपर क्लास वंदे भारत ट्रेनों को बनाने का ठेका दिया गया है. यह ठेका कुल 9,600 करोड़ रुपये से अधिक का है. शेयर बाजार में सूचीबद्ध स्मॉल कैप कंपनी टीटागढ़ वैगन्स के शेयर में बहुत तेजी के साथ बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Also Read: MP में 60 हजार से ज्यादा टीचरों की होगी भर्ती, जल्द Notification

6 साल में 80 Vande Bharat Train की करनी है आपूर्ति

मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि भेल के कंर्सोटियम टीटागढ़ वैगन्स को 6 साल में 80 स्लीपर क्लास वंदे भारत ट्रेन की आपूर्ति भारतीय रेलवे को करनी है. बताया जा रहा है कि देश में स्लीपर क्लास वंदे भारत ट्रेनों की मांग काफी अधिक है. खासतौर से दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा जैसे लंबे रूट पर इन्हें चलाया जा सकता है. इस समय चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों में केवल कुर्सीयान और विशेष कुर्सीयान की श्रेणियां ही शामिल हैं.

35 साल तक रखरखाव भी करेगी कंपनी

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि भेल की अगुआई वाले कंर्सोटियम टीटागढ़ वैगन्स को भारतीय रेलवे से 80 वंदे भारत ट्रेन का ठेका मिला है. इसके तहत प्रत्येक ट्रेन का आपूर्ति मूल्य करों और शुल्कों को छोड़कर 120 करोड़ रुपये है. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, टीटागढ़ वैगन्स वंदे भारत ट्रेनों के 35 साल तक रखरखाव का ठेका भी दिया गया है. भेल 72 महीनों में 80 ट्रेन की आपूर्ति करेगी.

Also Read: भूपेश सरकार बेटियों को दे रही आर्थिक सुरक्षा, जाने full details

24 महीने के भीतर तैयार करना होगा स्लीपर क्लास का प्रोटोटाइप

टेंडर दस्तावेज के मुताबिक सफल बोली लगाने वाले को 24 महीने के भीतर वंदे भारत ट्रेनों के लिए स्लीपर क्लास का प्रोटोटाइप तैयार करना होगा। विवरण के अनुसार रेलवे 2024 की पहली तिमाही तक वंदे भारत ट्रेन के पहले स्लीपर संस्करण को शुरू करने का लक्ष्य बना रहा है। अब तक 102 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण के लिए अनुबंध दिए गए थे, जो सभी चेयर कार हैं। भेल के पीआरओ विनोदानंद झा ने बताया कि बीएचईएल ने टीटागढ़ वैगन्स के साथ एमओयू साइन किया है. दोनों ने समझौते के तहत वंदे भारत ट्रेनों के आदेश के लिए निविदा में भागीदारी की है।

Back to top button