MNREGA के तहत काम करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने की दरों में वृद्धि
24 मार्च को Union Ministry of Rural Development ने rural job guarantee programme के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। MNREGA Wage Employment Scheme में 1 अप्रैल से मिलेगा बड़ा हुआ मानदर।
MNREGA Wage Employment Scheme: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. मनरेगा के तहत काम करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सरकार ने ग्रामीण नौकरियों के लिए मजदूरी दरों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है जो कि जल्द ही लागू होंगी। 24 मार्च को Union Ministry of Rural Development ने rural job guarantee programme के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Also Read: MP में 1 अप्रैल से शुरू पहली वंदे भारत ट्रेन, जाने कितना है किराया
बताते चलें कि Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme 2005 की धारा 6(1) के तहत वेतन में संशोधन किया गया है। इसके तहत जो बदलाव किए गए हैं उसमें हरियाणा को सबसे अधिक प्रति दिन ₹357 की मजदूरी की बात कही गई है।
Wage Employment Scheme में कितनी हुई है बढ़ोतरी?
वेतन की बढ़ोतरी की बात करें तो 1 अप्रैल से वेतन वृद्धि ₹7 से ₹26 प्रति दिन तक देखने को मिलेगी। यानी कि वेतन में 2% से 10% की बढ़ोतरी की गई है। मजदूरी में सबसे कम प्रतिशत वृद्धि Karnataka, Goa, Meghalaya, और Manipur में दर्ज किया गया है।
क्या है MNREGA?
MNREGA एक wage employment Scheme है जो ग्रामीण इलाकों में परिवारों को रोजगार की सुरक्षा प्रदान करता है। इसके तहत कामगार को 100 दिन की रोजगार की गारंटी दी जाती है।
PM Ujjwala Yojana: Gas Cylinder पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी हुईं शुरु, ऐसे करे चेक