Bima Sakhi Scheme: अब महिलाओं को घर बैठे मिलेंगे 7 हजार रुपए, जानें कैसे करें आवेदन

Bima Sakhi Yojana: हरियाणा के पानीपत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमा सखी य़ोजना की शुरुआत की। भारतीय जीवन बीमा निगम की इस स्कीम को लॉन्च करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार कदम उठा रहा है।

Bima Sakhi Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. हरियाणा के पानीपत से PM नरेंद्र मोदी ने बीमा सखी य़ोजना (Bima Sakhi Scheme) की शुरुआत की। भारतीय जीवन बीमा निगम LIC (Life Insurance Corporation of India) की इस स्कीम को लॉन्च करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि भारत महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन और भी वजहों से विशेष है और आज 9 तारीख है।

शास्त्रों में 9 अंक को बहुत शुभ माना जाता है और शक्ति से इसका संबंध है। उन्होंने कहा कि यह स्कीम महिलाओं को सशक्त करेगी और वह आर्थिक भागीदार बनेंगी। उन्होंने कहा कि हमने कई कल्याणकारी योजनाओं को महिलाओं के नाम पर शुरू किया है।

कौनसी महिलाएं कर सकती है Bima Sakhi Yojana मे अप्लाई?

बीमा सखी य़ोजना (Bima Sakhi Scheme) में कोई भी 10वीं पास महिला अप्लाई कर सकती है। इसके लिए उम्र सीमा भी रखी गई है। 18 साल से 70 साल के बीच की कोई भी महिला इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकती है। अप्लाई करने के लिए अपनी निकटतम ब्रांच जाकर जानकारी ले सकते हैं। साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें।

Also Read: चिकित्सा क्षेत्र युवाओं के लिए एक अच्छा कैरियर होने के साथ-साथ लोगों की सेवा करने का सुअवसर भी करता है प्रदान

कौन नहीं कर सकता अप्लाई?

अगर कोई शख्स पहले से ही एलआईसी एजेंट या एम्प्लॉई है तो उसका रिलेटिव (पति/पत्नी, बच्चे, पैरेंट्स, भाई-बहन आदि) इस योजना के तहत अप्लाई नहीं कर सकता। साथ ही एलआईसी का रिटायर्ड कर्मचारी या कोई पूर्व एजेंट या मौजूदा एजेंट भी इस योजना के तहत अप्लाई नहीं कर सकता।

स्पेशल ट्रेनिंग और वजीफा 3 सालों के लिए –  Bima Sakhi Yojana

बयान में आगे कहा गया कि इस योजना के तहत फाइनेंशियल लिटरेसी और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को पहले 3 सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग और वजीफा दिया जाएगा।

एजेंट से लेकर डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका

ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं और ग्रेजुएट बीमा सखियों को एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी अवसर मिलेगा। PM मोदी भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।

Also Read: भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएँ और आदर्श समूचे समाज के प्रेरणास्त्रोत: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सैलरी कितनी मिलेगी ?

  • इस योजना के तहत महिलाओं को एजेंट बनाने की ट्रेनिंग तीन साल तक दी जाएगी। इस दौरान उन्हें कुछ स्टाइपेंड यानी सैलरी भी दी जाएगी।
  • पहले साल 7 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
  • दूसरे साल में हर महीने 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।
  • तीसरे साल में हर महीने 5 हजार रुपये मिलेंगे।

क्या कमीशन भी मिलेगा – Bima Sakhi Yojana

ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को सैलरी के अलावा कमीशन भी मिलेगी। यह कमीशन एलआईसी पॉलिसी कराने पर दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को पॉलिसी कराने का कुछ टार्गेट मिल सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो महिलाएं टार्गेट पूरा करेंगी उन्हें सैलरी और कमीशन के अलावा बोनस भी मिलेगा।

ट्रेनिंग कितनी महिलाओं को मिलेगी?

‘बीमा सखी योजना’ के तहत एक साल में पूरे देश में दो लाख महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना के पहले फेज में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा। इसके बाद 50 हजार और महिलाओं को योजना के अंतर्गत रोजगार मिलेगा। तीन साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी। साथ ही जो महिलाएं यानी बीमा सखियां ग्रेजुएट होंगी, उन्हें एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी मौका मिलेगा।

Indian Railways: अब ट्रेन की चेन पुलिंग करने पर चुकाना होगा 1 लाख रुपए तक जुर्माना, जानें क्या हैं मामला

Related Articles

Back to top button