Vande Bharat Express ट्रेन से दिल्ली और जयपुर मात्र 1 घंटे 45 मिनट में, रूट और किराया जारी
रेलवे ने जयपुर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नई सौगात दी हैं। भारतीय रेलवे मार्च 2023 से पहले जयपुर-दिल्ली के बीच Vande Bharat Express ट्रेन सेवा शुरू करने वाला है।
Vande Bharat Express Train News: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. देश में इस वक्त 8 अलग-अलग रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. रेलवे और भी बहुत सारी वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में सिकंदराबाद से लेकर विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू की गई थी।
दिल्ली से जयपुर सिर्फ 1 घंटे 45 मिनट में Vande Bharat Express Train
रेलवे ने जयपुर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नई सौगात दी हैं। भारतीय रेलवे मार्च 2023 से पहले जयपुर-दिल्ली के बीच Vande Bharat Express ट्रेन सेवा शुरू करने वाला है। अब यात्री Vande Bharat Express ट्रेन से सिर्फ 1 घंटे 45 मिनट में दिल्ली से जयपुर पहुँच सकते हैं।
Also Read: Ration Card Rules: राशन कार्ड है तो जाएँ सतर्क, सरकार ने जारी किए नए नियम
दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस Ticket Price
AC Chair Car- Rs. 890-950
Executive Chair Car- Rs. 1,600-1,700
दिल्ली जयपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस का Stoppage | Delhi Jaipur Route Map
Delhi – Gurgaon – Rewari – Alwar – Bandikui – Dausa – Jaipur
ट्रेन रास्ते में गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई और दौसा स्टेशनों पर रुकेगी।
वंदे भारत ट्रेन की सुविधा
इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर खानपान सेवाओं के साथ Wi-Fi, एयर कंडीशनिंग, CCTV कैमरे, automated door closing systems और बेहतर भोजन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
ये है ट्रेन का पूरा रूट
ट्रेन दिल्ली से शाम 6.10 बजे शुरू होगी और गुड़गांव स्टेशन पर 6.45 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन आगे जाकर रेवाड़ी जंक्शन पर 7.35 फीसदी पहुंच जाएगी. इसके बाद ट्रेन 8.25 बजे अलवर और रात 10 बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन अजमेर रात 12.15 बजे पहुंच जाएगी। इसका मतलब है कि ट्रेन छह घंटे और पांच मिनट में 442 किलोमीटर की दूसरी को कवर करेगी।
ट्रायल के दौरान, दिल्ली से जयपुर पहुंचने में चार घंटे का समय लगेगा. हालांकि, जब ट्रेन की स्पीड बढ़कर 150 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी, तब उसे राजस्थान की राजधानी पहुंचने में सिर्फ 1.45 घंटे का समय लगेगा. ट्रेन जयपुर और अलवर के बीच सिर्फ छह घंटे चलेगी. यह बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिन दौड़ेगी।