Digital Fraud: WhatsApp पर लूट का नया तरीका, चंद मिनटों में अकाउंट होगा निल

Digital Fraud: कुछ साइबर अपराधी वॉट्सऐप पर शेयर बाजार में बेहतर रिटर्न के दिलाने का लालच देते हैं। साथ ही आपको भरोसे में लेने के लिए एक या दो पैनी स्टॅाक में आपको पैसा कमावा भी देंगे।

Digital Fraud: नई दिल्ली. अभी हाल ही में व्हाट्सएप को लेकर एक बात सामने आई है कि जालसाज यूजर्स को पहले बातों में फंसाते हैं और जैसे ही यूजर्स को उन पर भरोसा करते है वैसे ही आपके खाते में मोटा अमाउंट निल कर देते हैं। कुछ साइबर अपराधी वॉट्सऐप पर शेयर बाजार में बेहतर रिटर्न के दिलाने का लालच देते हैं। साथ ही आपको भरोसे में लेने के लिए एक या दो पैनी स्टॅाक में आपको पैसा कमावा भी देंगे। लेकिन जैसे ही उन्हें आपके खाते की पूरी जानकारी हो जाएगी, पल भर में आपकी वर्षों की मेहनत खाली हो जाएगी।

WhatsApp पर भेजते हैं Invitation

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि आपको व्हाट्सप पर कोई भी इनविटेशन आ रहा है तो उसे एक्सेप्ट करने की गलती बिल्कुल न करें। क्योंकि डिजीटल ठग यूजर्स के व्हाट्सप पर पहले मैसेज ही भेजते हैं। उसके बाद यूजर्स को शेयर बाजार से बड़ी कमाई कराने का लालच देते हैं। इसके बाद आपको कुछ शेयर पर रिटर्न भी दिला सकते हैं।

ALSO READ

साथ ही जैसे ही उन्हें पता लगता है कि इस अकाउंट में पैसा ज्यादा है इसके बाद आपको बातों में फंसाकर चूना लगा देते हैं। यही नहीं ये ठग दिग्गज निवेशकों का नाम भी आपसे लेंगे। ताकि आपको पूरा विश्वास हो जाए कि वास्तव में शेयर मार्केट से जुड़ी कंपनी के लोग ही आपसे बात कर रहे हैं।

नए-नए ठगी के तरीके

ठगी का नया तरीका शेयर बाजार से अच्छा रिटर्न दिलाना है। इसके अलावा लिंक भेजकर भी उसे क्लिक करने के लिए यूजर्स से अपील की जाती है। यही नहीं किसी प्रोडेक्ट को बेहद सस्ते दाम में बताकर भी ये लोग लिंक भेजते हैं। ताकि यूजर्स की पर्सनल डिटेल इनके पास आ जाए।

हैरान करने वाली बात है कि इस काम के लिए ये अपराधी बाजार के दिग्गज निवेशकों के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें अजय कोचलिया और पोरिंजू वेलियाड़ जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि शुरूआत में ये ठग आपको मुफ्त में स्टॅाक लेने के टिप्स देते हैं। जैसे ही उनकी दी हुई सलाह से निवेशक को रिटर्न मिलने लगता है। उसके बाद मोटा इनवेस्टमेंट करने की सलाह देते हैं। बस वहीं आप गच्चा खा जाते हैं.. इसलिए इनके द्वारा भेजे गए किसी भी मैसेज को इग्नोर करें।

Petrol & Diesel Relief: मात्र 2 रुपए प्रति किमी में चलेगी कार

Related Articles

Back to top button