फ्री, फ्री, फ्री अब रोजमर्रा का पूरा सामान मिलेगा मुफ्त

Government Facility: यदि आप भी आर्थिक रूप से कमजोर हैं और साथ ही राशन खरीदने में सक्षम नहीं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि देश के हर वर्ग का ख्याल सरकार रखती है। जानकारी के अनुसार जल्द ही एक अनोखी दुकान खुलने जा रही है।

Government Facility: यदि आप भी आर्थिक रूप से कमजोर हैं और साथ ही राशन खरीदने में सक्षम नहीं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि देश के हर वर्ग का ख्याल सरकार रखती है। जानकारी के अनुसार जल्द ही एक अनोखी दुकान खुलने जा रही है। जिसमें आपको मुफ्त में ही घर का सारा सामान मिल जाएगा।

सबसे बड़ी दिलचस्प बात यह है कि इस दुकान पर कोई आपको रोकने-टोकने वाला नहीं होगा। अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी जरूरतमंद राशन या घर का अन्य सामान ले सकता है। आपको बता दें कि ये दुकान अभी खुली नहीं है, लेकिन बहुत जल्द कनाडा के सस्केचेवान के रेजिना में खुलने वाली है। आइये जानते हैं दुकान पर क्या-क्या सामान फ्री मिलेगा।

पूरा राशन बिल्कुल फ्री

जानकारी के अनुसार इस सरकारी दुकान पर टूथपेस्ट, चीनी, तेल, अंडे, मसाला, ब्रेड, आटा, सब्जियां, फल जैसी हर रोजमर्रा की जरूरत की चीजें मुफ्त में ले सकते हैं। यानि आपको घऱेलू राशन के लिए एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। आपको बता दें कि इस दुकान का नाम कम्युनिटी फूड हब रखा गया है। आपको बता दें कि यह हफ्ते में पांच दिन खुली रहेगी। इस पहल को रेजिना फूड बैंक शुरू कर रही है।

Also Read: Modi 3.0: शिवराज को कृषि तो सिंधिया को मिला दूरसंचार मंत्रालय, जानें किसको क्या मिला

लोगों में खुशी की लहर

रेजिना फूड बैंक के उपाध्यक्ष के मुताबिक, “कोरोना के बाद कनाडा में फूड बैंक यूजर्स की संख्या में वृद्धि हुई है। यानी ऐसे लोग, जो खुद अपने लिए खाना नहीं जुटा पा रहे हैं। रेजिना फूड बैंक एक एनजीओ है जो लोगों की मदद करता है,,। उन्होने बताया कई ऐसे लोग होते हैं जो आत्म सम्मान के चलते खाना मांग नहीं सकते।

Also Read: Hapur Toll Plaza पर पैसे मांगना पड़ा भारी, गुस्साए बुलडोजर ड्राइवर ने बूथों किया ध्वस्त

ऐसे लोगों की सहायता के लिए फूड कम्युनिटी नामक ये पहल की गई है। जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। साथ ही इन दुकानों को खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।सीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेजिना फूड बैंक यूजर्स में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अब गाड़ी धीमी चलाने पर भी कटेगा चालान, NAHI ने नया नियम किया लागू

Related Articles

Back to top button