भारत में लगा पहला गोल्ड ATM, अब निकलेंगे सोने के सिक्के
Gold ATM Machine: TMCC ने देश का पहला गोल्ड कॉइन एटीएम स्थापित किया है. इस एटीएम से ग्राहक 0.5, 1, 2, 5 और 10 ग्राम (24 कैरेट) के गोल्ड कॉइन को वास्तविक समय की ऑनलाइन दरों पर खरीद सकते हैं.
Gold ATM Machine: उज्जवल प्रदेश, तुमकुर. कर्नाटक के तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (TMCC) ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए देश का पहला गोल्ड कॉइन एटीएम स्थापित किया है. यह अभिनव एटीएम “TMCC गोल्डसिक्का” ब्रांड नाम से पिछले हफ्ते तुमकुर स्थित एम.जी. रोड शाखा में लगाया गया, जिससे ग्राहक अब 0.5, 1, 2, 5 और 10 ग्राम (24 कैरेट) के गोल्ड कॉइन को वास्तविक समय की ऑनलाइन दरों पर खरीद सकते हैं.
इस पहल का उद्घाटन कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने किया, जिसमें सोसाइटी के चेयरमैन जयकुमार और अन्य प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं. TMCC ने यह अनोखी सुविधा अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए गोल्ड कॉइन एटीएम लिमिटेड के साथ साझेदारी की है.
Gold ATM Machine की 5 खासियतें
- रियल-टाइम रेट्स: इस एटीएम में सोने के सिक्के वास्तविक समय के ऑनलाइन रेट्स पर उपलब्ध होते हैं.
- विभिन्न विकल्प: ग्राहक 0.5 ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक के 24-कैरेट गोल्ड कॉइन्स खरीद सकते हैं.
- मल्टीपेमेंट सपोर्ट: एटीएम में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और क्यूआर कोड के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध है.
- सुविधाजनक और सरल प्रक्रिया: गोल्ड खरीदने की प्रक्रिया एटीएम के जरिए सुरक्षित और आसान हो जाती है.
- विस्तार की योजना: जल्द ही एटीएम में सिल्वर कॉइन्स और छोटे आभूषण भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
Also Read: 7 अक्टूबर को चंदा देवी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का होगा शुभारंभ
यह एटीएम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और क्यूआर कोड जैसे कई भुगतान विकल्पों का समर्थन करता है, जिससे ग्राहकों को सोना खरीदने का एक सुविधाजनक और सरल तरीका मिल सके. यह कदम न केवल सहकारी समितियों के लिए एक नई मिसाल कायम करता है, बल्कि भारत में गोल्ड निवेश तक पहुंचने के तरीके को भी बदल रहा है.
यह भी बताया गया है कि सोसाइटी अगले कुछ महीनों में इसी एटीएम के माध्यम से सिल्वर कॉइन और छोटे गहने भी उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. इस पहल के जरिए तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने नवाचार और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया है, और वित्तीय सहकारी संस्थानों के लिए एक नया युग शुरू किया है.
मानसून की वापसी का सिलसिला शुरू, बढ़ी उमस, माह के अंत में गुलाबी ठंड देगी दस्तक