J&K Bus Accident: तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 21 की मौत, 40 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी है। घटना में 21 लोगों की मौत हो गई है।

Jammu Kashmir Bus Accident: उज्जवल प्रदेश, अखनूर. जम्मू में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर नीचे खाई में जा गिरी है। हादसे में अबतक 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए हैं। तीर्थयात्रियों से भरी बस उत्तर प्रदेश के हाथरस से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के शिव खोड़ी जा रही थी। ये हादसा चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर हुआ। बस करीब 150 फुट नीचे खाई में जा गिरी है। हालांकि, अब तक दुर्घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।

Also Read: MP News: बुरहानपुर में मामूली विवाद पर 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा जम्मू के राजौरी में हुआ। अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, शिवखोड़ी धाम रियासी जिले के पौनी में स्थित है, जो कि कटड़ा सिथ्त माता वैष्णो देवी मंदिर से मात्र 80 किलोमीटर की दूरी पर है। यह भगवान भोलेनाथ को समर्पित है।

J&K Bus Accident: तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 21 की मौत

Bus Accident के बाद मच गई अफरातफरी

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया। लोगों की चीख-पुकार मचने लगी। घटना की जानकारी स्थानिय पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और नागरिकों की मदद से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को अखनूर के स्थानीय अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ले इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

Also Read: MP Lok Sabha Election: भाजपा करेगी 1 जून को चुनाव में हुए कामकाज की समीक्षा

तीखे मोड़ पर सामने से आ रही बस से बिगड़ गया संतुलन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस का नंबर यूपी 86ईसी 4078 बताया गया है। बस अखनूर के टूंगी मोड़ में 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस तीखे मोड़ पर सामने से आ रही एक बस के आने से दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी।

बस में 75 यात्री थे सवार

बस में लगभग 75 से अधिक यात्री सवार थे। मौके पर एसडीएम अखनूर लेख राज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थानाप्रभारी अखनूर तारिक अहमद मोके पर बचाव कार्य मे जुटे हुए हैं। एसएसपी जम्मू व अन्य वरिष्ट अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

हाथरस प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जम्मू के अखनूर में हाथरस की बस खाई में पलटने की सूचना मिलते ही हाथरस जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन तत्काल बस नंबर के आधार पर आरटीओ कार्यालय से ब्यौरा एकत्रित करना शुरू कर दिया। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बस गिरने की सूचना मिलते ही तत्काल हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के अखनूर में हाथरस की बस खाई में पलटने की सूचना प्राप्त हुई है। आधा दर्जन से अधिक लोगों के मरने की आशंका जताई गई है। अपने-अपने क्षेत्र से गई हुई बसों के बारे में जानकारी कर लें।डीएम ने कहा कि आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन नंबर 05722227041 तथा 05722227042 जारी किए गए हैं। जिनके माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bus Accident में घायल श्रद्धालु इस प्रकार हैं

(1) कृष्णा (उम्र 13 वर्ष) पुत्र – जय बीर सिंह निवासी अलीगढ़ यू.पी.
(2) जय बीर सिंह (उम्र 42 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह निवासी अलीगढ़ यू.पी.
(3) सुभाष चंद (उम्र 39 वर्ष) पुत्र लाल सिंह निवासी रामपुर, मथुरा उ.प्र.
(4) संजय कुमार (उम्र 40 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह निवासी हाथरस यू.पी.
(5) यगुशा (उम्र 32 वर्ष) पत्नी धर्मवीर निवासी वरमुंडा, भरतपुर राजस्थान
(6) राजवती (उम्र 59 वर्ष) पत्नी सतवीर निवासी भरतपुर राजस्थान
(7) शांति (उम्र 65 वर्ष) पत्नी मोहिंदर निवासी अलीगढ़ यू.पी
(8) बिलाल देवी (उम्र 50 वर्ष) पत्नी गौतम निवासी अलीगढ़ यू.पी.
(9)राधिका (उम्र 28 वर्ष) पत्नी पवन कुमार निवासी अलीगढ़ यू.पी
(10) सतवीर (उम्र 37) पत्नी गंगाली सिंह निवासी यू.पी
(11) गोमिता (उम्र 24 वर्ष) पत्नी रिंकू शर्मा निवासी अलीगढ़ यू.पी.
(12) अंकुशा (5 वर्ष) पुत्री पवन कुमार निवासी अलीगढ़ यू.पी
(13) मुन्नी देवी (50 वर्ष) पत्नी अमर सिंह निवासी भरतपुर, राजस्थान
(14) सुनीता (उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी बॉबी निवासी अलीगढ़ यू.पी.)
(15) जतिन (उम्र 17 वर्ष) पुत्र शमशेर निवासी लालपुर यू.पी.
(16) काजल (उम्र 16 वर्ष) पुत्री सितेन्द्र निवासी अलीगढ़ यू.पी
(17) गीता देवी (उम्र 25 वर्ष) पत्नी शीशुपाल निवासी हाथरस यू.पी.
(18) अमरावती (उम्र 59 वर्ष) पत्नी रणबीर निवासी मथुरा, यूपी
(19) कमलेश (उम्र 45 वर्ष) पत्नी चंदर पाल निवासी नया अलीगढ यू.पी.
(20) अंजू (18 वर्ष) पुत्री शीशू पाल निवासी नया अलीगढ यू.पी
(21) रघुवीर सिंह (उम्र लगभग 70 वर्ष) पुत्र हरदानी सिंह निवासी यू.पी.

Related Articles

Back to top button