‘लापरवाही’ के ताने झेल रही मां ने किया सुसाइड, चौथे फ्लोर से गिरी बच्ची को लोगों ने था बचाया
Trolling: बीते महीने 29 अप्रैल को चेन्नई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसमें एक बच्ची चौथी मंजिल की बालकनी से फिसल गई थी. जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे बचा लिया था. लोगों ने बच्ची की मां को सोशल मीडिया पर खूब ताने मारे थे. अब यही महिला अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई है.
Trolling: उज्जवल प्रदेश, कोयंबटूर. तमिलनाडु के कोयंबटूर में बेहोश हालत में अपार्टमेंट में मिली महिला को परिवार तुरंत अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.महिला कथिततौर पर कुछ समय से ऑनलाइन ट्रोलिंग और लोगों के तानो से परेशान थी.
क्या है ट्रोलिंग का मामला? – Trolling
दरअसल, बीते महीने 29 अप्रैल को चेन्नई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसमें एक बच्ची चौथी मंजिल की बालकनी से फिसल गई थी. जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे बचाने के लिए काफी मशक्कत की.कई पड़ोसी बेडशीट पकड़कर जमीन पर गिरने की स्थिति में बच्ची को कैच करने के लिए खड़े दिखे.बाद में खिड़की से चढ़कर उसे बचाया गया. अब बच्ची तो बच गई लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यहां देखें वीडियो-
Today morning in my cousins apartment in Chennai 😱 pic.twitter.com/VAqwd0bm4d
— 🖤RenMr♥️ (கலைஞரின் உடன்பிறப்பு) (@RengarajMr) April 28, 2024
इस पूरी घटना के बाद बच्ची की मां राम्या को लापरवाह बताकर ऑनलाइन ट्रोल किया गया. वीडियो पर लोगों ने पड़ोसियों की तारीफ करते हुए बच्ची के माता-पिता को जमकर कोसा. लोगों ने कहा कि- ‘कैसी लापरवाह मां हो? बच्चे को नहीं संभाल सकती. तुम्हारी गलती से उसकी जान चली जाती.’ हालांकि, पड़ोसियों का कहना है कि राम्या बच्ची की अच्छी देखभाल करती थी और बच्चे का गिरना केवल एक दुर्घटना थी.
घटना के बाद, राम्या अपने बच्ची को करमादाई स्थित अपने माता-पिता के घर ले गई थी. लेकिन बीते रविवार को राम्या घर में बेहोश पाई गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना के समय महिला बच्ची के साथ घर में अकेली थी. करमादाई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.