National News: केमिकल फैक्ट्री के अंदर फटा बॉयलर, 3 किमी तक गूंजी आवाज

Latest National News: महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद उसमें आग लग गई। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज लगभग तीन किलोमीटर तक सुनाई दी।

Latest National News: महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद उसमें आग लग गई। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज लगभग तीन किलोमीटर तक सुनाई दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार MIDC फेज 2 स्थित केमिकल फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फटने से आग लगी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक केमिकल फैक्ट्री से करीब 30 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इनमें से चार लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फैक्ट्री से आग की लपटें और धुंए का गुब्बार निकलते हुए देखा जा सकता है। समाचार एजेंसी ने ANI के मुताबिक मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं। अधिकारियों का अनुमान है कि आग बुझाने में चार घंटे से अधिक का समय लग सकता है।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इस हादसे में कम से कम सात लोगों के घायल होने की खबर है। विस्फोट में कई वाहन और घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की बिल्डिंग्स की खिड़कियां टूट गईं।

Also Read: WHOOP दे रही अपने कर्मचारियों को सोने के लिए पैसे, अच्छी नींद लेने पर बोनस भी…

इसके अलावा केमिकल फैक्ट्री की आग एक कार शोरूम समेत दो अन्य इमारतों तक फैल गई है। पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 1:40 बजे एक इमरजेंसी कॉल आई थी, जिसमें आग लगने की सूचना मिली थी।

MP Rape-Murder Case: बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी के घर चला बुलडोजर

Related Articles

Back to top button