Petrol & Diesel Relief: मात्र 2 रुपए प्रति किमी में चलेगी कार
Petrol & Diesel Relief News: पेट्रोल-डीजल की कीमतों के लगातार बढ़ने से आम आदमी की कमर टूट गई है। इसी कारण कई लोगों ने तो अपने वाहनों को पार्क कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक यूज करना शुरू कर दिया है।
Petrol & Diesel Relief News: नई दिल्ली. पिछले कई सालों से ऐसी चर्चा हो रही है आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल से नहीं बल्कि किसी और फ्यूल के माध्यम से कार और बाईक चलेगी, लेकिन आपको बता दें कि इस बार रिलायंस कंपनी ने पेट्रोल-डीजल की निर्भरता देश में कम करने की जिम्मेदारी उठाई है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी देश में ऐसा फ्यूल इजाद करने के लिए प्लानिंग कर रहे है। जिसके बाद आपकी कार सिर्फ 5 रुपए प्रति लीटर के खर्च पर फर्राटा भरती नजर आएगी। यही नहीं इसके लिए बाकायदा एक लाख करोड़ रुपए का निवेश करना भी सुनिश्चित कर लिया है। जानकारी के मुताबिक इस फ्यूल को तैयार करने के लिए गुजरात के दीनदयाल कांडला स्थित पोर्ट पर प्लांट लगाने की प्लानिंग है। बताया जा रहा है कि इससे न सिर्फ लोगों को महंगा पेट्रोल-डीजल खऱीदने से मुक्ति मिलेगी, बल्कि देश से प्रदूषण भी काफी हद तक नियंत्रित हो जाएगा।
L&T और Reliance में समझौते की खबर
जानकारी के मुताबिक, रिलायंस ये प्लांट्स लार्सन एंड टुब्रो ग्रीनको ग्रुप और वेलस्पन न्यू एनर्जी जैसी कंपनियों के साथ मिलकर लगा रही है। दावा है कि प्लांट के लिए गुजरात स्थित पोर्ट पर जमीन भी खरीद ली गई है। दावा है कि ये कंपनियां मिलकर कुल 14 प्लांट शुरूआत में लगाएंगी। प्रोजेक्ट सफल होने पर देशभर में इसके प्लांट लगाने की योजना है।
ALSO READ
- अब पैरेंट्स को खास दुकानों से नहीं लेनी पड़ेगी School Dress और कॉपी-किताब, एडवाइजरी जारी
- Total Solar Eclipse 2024: 52 सालों बाद 8 अप्रैल को लगेगा साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण, जाने सूर्य ग्रहण सूतक काल
- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की आर्मी के साथ अजीब ट्रेनिंग, Video Viral देख लोगों ने पूछा – खेलने जा रहे या आतंकी हमला करने?
बताया जा रहा है एक प्लांट लगाने में लगभग करीब 300 एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है। इस तरह ये टोटल एरिया करीब 4,000 एकड़ होने की संभावना है। हालांकि आपको बता दें कि अभी तक रिलायंस ने अधिकारिक रूप से इसकी कोई घोषणा नहीं की है।
होगा ग्रीन अमोनिया का उत्पादन
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक प्लांट से प्रति वर्ष 10 लाख टन ग्रीम अमोनिया का उत्पादन होगा। जिसे वाहनों के ईंधन के रूप में उपयोग किया जा सकेगा। हालांकि इसके लिए वाहनों के इंजन में कुछ परिवर्तन करना जरूरी होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 14 प्लॉट में से रिलायंस इंडस्ट्रीज को 6, एलएंडटी को 5, ग्रीनको ग्रुप को 2 और वेलस्पन न्यू एनर्जी को 1 प्लॉट एलॅाट करने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आचार संहिता की वजह से अभी ये जानकारी ग्रुप ने शेयर नहीं की है। बताया जा रहा है कि नई सरकार का गठन होने के बाद पूरी जानकारी जनता के साथ शेयर की जाएगी। बताया जा रहा है कि फिलहाल कंपनीज अन्य प्लांट के लिए जमीन सर्च भी कर रही है।
अमोनिया व ग्रीन हाईड्रोजन उत्पादन करना लक्ष्य
मिली जानकारी के अनुसार पोर्ट पर बनाए गए प्लांट से 70 लाख टन ग्रीन हाईड्रोजन और 14 लाख टन अमोनिया के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन पानी को इलेक्ट्रोलाइजिंग करके किया जाता है। यही नहीं एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके लिए रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग भी किया जाता है। सरकार के एक बड़े नेता ने बताया कि ये प्रोजेक्ट भारत सरकार के ‘नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन’ का हिस्सा है। हालांकि अभी मार्केट में इस ईंधन से चलित वाहन नहीं है। लेकिन जल्द ही इन वाहनों का उत्पादन भी बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है। ताकि पेट्रोल-डीजल से लोगों के निजात मिल सके।
2 रुपए प्रति किमी में चलाने का फॅार्मुला
जानाकरी के अनुसार हाइड्रोजन को फ्यूचर फ्यूल के रूप में देखा जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई बार अपनी सभाओं में इसकी घोषणा भी कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक हाइड्रोजन इंजन से चलने वाली कारों में फ्यूल सेल का इस्तेमाल होता है। जिससे बिजली का उत्पादन भी बढ़ेगा। यही नहीं यह पूरी तरह से पॅाल्यूशन फ्री रहेगा। क्योंकि धुएं के स्थान पर इससे पानी की फुहार निकलती है। मौजूदा समय में कार चलाने के लिए कम से कम 8 रुपए प्रति किमी तक खर्च करने होते हैं। लेकिन इस फ्यूल से आपकी कार प्रति किमी 2 रुपए में ही फर्राटा भरती नजर आएगी।
एलन मस्क और अंबानी मिलकर बनाएंगे इलेक्ट्रिक कार Tesla Reliance JV