कुर्बानी के बकरे पर लिखा राम, ऐसे बची बकरे की जान, जानें क्या हैं मामला

कुर्बानी के लिए जा रहे एक बकरे पर 'RAM' लिखे जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पुलिस ने मीट शॉप को सील करते हुए तीन लोगों के खिलाफ गिरफ्त में ले लिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि नाम की महिमा से बकरा बच गया।

Ram Written Goat: नई दिल्ली. नवी मुंबई में कुर्बानी के लिए जा रहे एक बकरे के शरीर पर ‘RAM’ लिखे जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मीट शॉप को सील करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बहस छिड़ गई है। इस बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि राम नाम की महिमा से बकरे की जान बच गई है।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने बकरे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ‘उन्होंने नफरत में इस पर राम लिख दिया काटने और खाने की तैयारी थी। राम नाम की महिमा देखिए सिर्फ राम लिखा होने के कारण ये पशु आज जीवित है। वो नफरत की दुकान बंद है और इस पशु को मारने की नीयत रखने वाला पुलिस गिरफ्त में हैं। जय श्री राम।’

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में एक बकरे को बेचा जा रहा था जिसके शरीर पर पीले रंग से अंग्रेजी में राम लिखा गया था। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया।

Also Read: Mandla Breaking: भैसवाही में गौवंश वध पर 11 आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

हिंदू सगंठनों के लोग थाने के बाहर प्रदर्शन करने लगे। मामले को तूल पकड़ता देख नवी मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मीट शॉप के मालिक को हिरासत में लिया। पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ आईपीसी की कई धारों में केस दर्ज किया है।

ऊंची बोली लगी अल्लाह लिखे बकरे की

ईद-उल-अजहा के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग पशुओं की कुर्बानी देते हैं। अधिकतर लोग बकरे की कुर्बानी करते हैं। पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास स्थित मीना बाजार में हाल ही में एक बकरे की कीमत 10 लाख लगाई गई क्योंकि उसके शरीर पर ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ लिखा था।

Kanchanjunga Express Accident में मरने वालों की संख्या हुई 15, रेलवे ने बताया क्यों हुआ एक्सीडेंट

Related Articles

Back to top button