Kanchanjunga Express Accident में मरने वालों की संख्या हुई 15, रेलवे ने बताया क्यों हुआ एक्सीडेंट
Kanchenjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। यह हादसा कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुआ है। यह हादसा इतना भीषण था कि कंचनंजगा एक्सप्रेस का एक कोच मालगाड़ी पर चढ़ते हुए आसमान की ओर उठ गया है।
Kanchenjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। यह हादसा कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुआ है। यह हादसा इतना भीषण था कि कंचनंजगा एक्सप्रेस का एक कोच मालगाड़ी पर चढ़ते हुए आसमान की ओर उठ गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 15 लोगों की हादसे में मौत हो गई है। इसके अलावा 60 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
Train Accident explained by railway minister #TrainAccident #TRENDING1 phir ek bar train hadsa pic.twitter.com/DnSeP2qGbQ
— Misbaur Alam Choudhury (@misbaurac) June 17, 2024
कटिहार मंडल के रंगापानी और निजबाड़ी वाली स्टेशन के बीच में स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने धक्का मार दिया। कंचनजंगा एक्सप्रेस के करीब 3 बोगी पटरी से उतर गई। धक्का इतना तेज था कि एक बोगी-दूसरी बोगी पर चढ़ गया। घटना की सूचना पर कटिहार रेल मंडल में हड़कंप मच गया है।
Following the train accident of 13174 AGTL – SDAH Kanchanjunga Express at Rangapani, Darjeeling Dist., the line connecting Northeast to the Rest of India through the chicken neck might be anticipatedly blocked for repairing purposes. (Assumption)pic.twitter.com/eDOlWAXTYN
— TanmoY (@nottanmoy) June 17, 2024
कटिहार और एनजेपी से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन लेकर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल की और कूच कर गए हैं। बताया जाता है कि घटना में करीब 200 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन घटनास्थल से जो वीडियो वायरल हो रहा है।
रेलवे ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के चलते बदला 9 ट्रेनों का रूट
कंचनजंगा ट्रेन हादसे के कारण रेलवे ने नौ ट्रेन का रूट बदल दिया है। सीनियर रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि अप और डाउन दोनों लाइनों पर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का का रूट बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 19602 न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर जाने वाली ,ट्रेन नंबर 20503 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ,12423 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 01666 अगर अगरतला से रानी कमलापति जाने वाली ट्रेन का रूट बदल दिया गया है यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी- बागडोगरा और अलुआबाड़ी के रास्ते चलाई जा रही है।
Also Read: Breaking News: मानसरोवर काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, मची ब्लाक में अफरा-तफरी
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 12377 सियालदह पदातिक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 06105 नागेरकोइल डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ,ट्रेन संख्या 20506 नई दिल्ली -डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ,ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ,और ट्रेन संख्या 22301 हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अलुआबाड़ी- बागडोगरा- सिलीगुड़ी और एनजेपी के रास्ते चलेगी।
सिग्नल तोड़ने की वजह से हुआ हादसा, रेलवे बोर्ड की सीईओ ने क्या बताया
कंचनजंगा रेल हादसे पर रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा, ‘इस घटना के मामले में ऐसा लगता है कि मानवीय गलती थी। शुरुआती जांच में पता चलता है कि यह मसला सिग्नल को नजरअंदाज कर ट्रेन को आगे बढ़ाने का है।’ उन्होंने कहा कि हमें ‘कवच’ सिस्टम को बढ़ाना होगा, जिसके चलते ट्रेनों की भिड़ंत को टाला जा सकता है।
कंचनजंगा रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के समीप ट्रेन हादसे पर गहन दुख जताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की।
Also Read: Mandla Breaking: भैसवाही में गौवंश वध पर 11 आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर
मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा , ‘पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव कार्य जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।’
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के समीप ट्रेन हादसे पर गहन दुख जताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की।
गार्ड और लोको पायलट समेत 5 की मौत
कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में गार्ड, लोको पायलट सहित पांच की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि करते हुए कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है। चर्चा है कि मालगाड़ी के लोको पायलट अनिल कुमार की भी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मौतों की संख्या अभी बढ़ सकती है। क्षतिग्रस्त ट्रेन के कोच के अंदर यात्री फंसे हुए हैं उसे बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही है। एनजेपी के एडीआरएम तथा एरिया मैनेजर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं बचाव और राहत कार्य जारी है।
जू में दिखा दो मुंह वाला दुर्लभ सांप, Viral Video देख दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप