2.5 करोड़ की पोर्श कार खरीदने वाले के पास रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं 1758 रुपए

Pune Accident Updates: लग्जरी कार पोर्श से दो लोगों को उड़ाने वाले रईसजादे किशोर और उसके बिल्डर पिता की एक नई करतूत सामने आई है। जानकारी के अनुसार इन्होंने कार रजिस्ट्रेशन की फीस 1758 रुपए भी नहीं चुकाई थी।

Pune Accident Updates: पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में लग्जरी कार पोर्श से दो लोगों को उड़ाने वाले रईसजादे किशोर और उसके बिल्डर पिता को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। पुणे पुलिस हादसे की जाँच कर रही है। इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है कि लग्जरी कार का परमानेंट रजिस्ट्रेशन मार्च महीने से पेंडिंग था। महाराष्ट्र परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ढाई करोड़ की कार खरीदने वाले रईसजादे और उसके बिल्डर पिता ने कार के रजिस्ट्रेशन के लिए 1758 रुपए की फीस तक नहीं चुकाई थी।

महाराष्ट्र पुलिस का दावा है कि पोर्श कार कथित तौर पर एक जाने-माने बिल्डर का 17 वर्षीय बेटा चला रहा था और रविवार तड़के कल्याणी नगर इलाके में हुई दुर्घटना के समय वह नशे में था। इस दुर्घटना में दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की कार से कुचलने से मौत हो गई। महाराष्ट्र के परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पोर्श कार मार्च में बेंगलुरु के एक डीलर ने मंगाई की थी और वहां से इसे अस्थायी पंजीकरण पर महाराष्ट्र भेजा गया था।

1758 रुपए की फीस नहीं चुकाई

विवेक भीमनवार ने कहा कि जब इसे पुणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में प्रस्तुत किया गया, तो पता चला कि उसका पंजीकरण शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है और मालिक को प्रक्रिया पूरी करने के लिए राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया। हालांकि, उसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए वाहन आरटीओ नहीं लाया गया।”

इसे भी पढ़ें : Gold Investment: गोल्ड में निवेश से पैसे कैसे बनाएं, जानें हर सवाल का जवाब

अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र में पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोड टैक्स में छूट दी गई है और इसलिए इस पोर्श टायकन मॉडल के पंजीकरण के लिए लागू पंजीकरण शुल्क केवल 1758 रुपये था।

Also Read: Sex Racket: अपनी बेटी की क्लासमेट्स से करवाती थी वेश्यावृत्ति, गिरफ्तार

दिलचस्प बात यह है कि पोर्श इंडिया की वेबसाइट के अनुसार उसकी विभिन्न कारों की एक्स-शोरूम कीमत 96 लाख रुपये से लेकर ढाई करोड़ रुपये तक है। हालांकि वेबसाइट पर पोर्श टायकन मॉडल की कीमत नहीं दी गई है।

कलयुगी माँ ने मासूम बेटी को मार डाला और शव के साथ 4 KM तक घूमती रही

Related Articles

Back to top button