Toll Tax New Rule: जाम की स्थिति सुधारने Nitin Gadkari का बड़ा ऐलान, अब नहीं लगेगा Tax

Toll Tax New Rules In India 2023 Hindi: हाईवे पर चलने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी हाईवे पर सफर करते हैं तो आप टोल टैक्स देकर परेशान हैं तो अब आपको टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत है।

Toll Tax New Rule Update: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार जल्द ही देश के सभी हाईवे से टोल टैक्स (Toll Tax Rules) के नियम हटाएगी। जी हां… अब आपको लाइन में खड़े होकर टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी। आइए आपको बताते हैं कि सरकार ने क्या योजना बनाई है।

गडकरी ने Toll Tax New Rule के बारे में बताया

इसकी घोषणा खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री ने संसद में की है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि एक साल के अंदर नई तकनीक की मदद से देश में टोल वसूला जाएगा। साथ ही फास्टैग सिस्टम से भी राहत मिलेगी। सरकार ने यह फैसला पूरे देश में टोल टैक्स में पारदर्शिता लाने के लिए लिया है।

Also Read: अब जितनी चलेंगे गाड़ी उतना लगेगा Tax, 65 पैसे प्रति km रेट हुआ फिक्स

Toll Tax पर जाम की स्थिति में नहीं हो रहा सुधार

सरकार द्वारा बनाई जा रही नई तकनीक के कारण किसी भी वाहन चालक से गलत टैक्स नहीं वसूला जाएगा। इस समय देश के राजमार्गों पर टोल प्लाजा हैं, जिन पर फास्टैग की मदद से वसूली की जा रही है, लेकिन फिर भी फास्टैग यूजर्स की शिकायत है कि फास्टैग होने के बाद भी उन लोगों से पूरा टोल लिया जा रहा है, जो कम भुगतान करते हैं. किमी का उपयोग करना। इस वजह से जाम की स्थिति अभी भी नहीं सुधर रही है।

GPS technology पर चल रहा है काम

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एक साल के भीतर देश में टोल बूथ खत्म कर दिए जाएंगे और देशभर में टोल कलेक्शन के लिए जीपीएस तकनीक (GPS technology) का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तकनीक पर पिछले साल से काम चल रहा है। इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।

Also Read: जानिए आज 10 अप्रैल 2023 के Sariya Cement New Rate

नंबर प्लेट बदली जाएंगी

आपको बता दें कि सरकार की नई योजना से काफी पारदर्शिता देखने को मिलेगी। इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। नई तकनीक के मुताबिक नंबर प्लेट में चिप (Toll Tax Will Be Deducted From Gps Number Plate) लगाई जाएगी, जिसके बाद पुरानी नंबर प्लेट को नई नंबर प्लेट में बदल दिया जाएगा।

GPS system के जरिए होगी वसूली

कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से टोल संग्रह किया जाएगा। इसके अलावा जीपीएस सिस्टम (GPS system) के जरिए सीधे वाहन मालिक के खाते से टोल वसूलने की तकनीक पर काम चल रहा है। दोनों में कौन सा विकल्प लागू होगा, इसकी जानकारी जल्द ही मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button