iPhone Users के लिए WhatsApp में नया अपडेट, अब कॉल और मैसेज होंगे और भी आसान

iPhone Users: WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। iOS 18.2 पर अब WhatsApp को डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप बनाया जा सकता है। इससे यूजर्स सीधे WhatsApp के जरिए कॉल और टेक्स्ट कर सकेंगे। जानें कैसे करें इस फीचर को एक्टिवेट और क्या हैं इसके बड़े फायदे।

iPhone Users: उज्जवल प्रदेश डेस्क. WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए नया अपडेट पेश किया है, जिससे वे iMessage को छोड़कर WhatsApp को डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप बना सकते हैं। इस फीचर से कॉल और टेक्स्ट सीधे WhatsApp से संभव होंगे। जानिए इस फीचर को कैसे सेट करें और इसके क्या फायदे हैं।

WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिससे अब वे अपने फोन में WhatsApp को डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप के रूप में सेट कर सकते हैं। यह नया फीचर iOS 18.2 पर उपलब्ध होगा। Apple की नई पॉलिसी के अनुसार, अब यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार डिफॉल्ट मैसेजिंग, कॉलिंग और ब्राउज़िंग ऐप्स को चुन सकते हैं।

WhatsApp के इस नए अपडेट के फायदे…

  • डायरेक्ट WhatsApp कॉल और मैसेज: अब iPhone यूजर्स को iMessage या अन्य डिफॉल्ट ऐप्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी।
  • बेहतर कनेक्टिविटी: WhatsApp को डिफॉल्ट ऐप बनाने से बातचीत और भी आसान होगी।
  • कोई अन्य ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं: अब किसी नंबर पर टैप करने पर कॉल या मैसेज सीधे WhatsApp में खुलेगा।

कैसे करें इस फीचर को iPhone में एक्टिवेट?

  • iPhone की सेटिंग्स में जाएं।
  • डिफॉल्ट ऐप्स (Default Apps) सेक्शन को खोलें।
  • मैसेजिंग ऐप्स (Messaging Apps) ऑप्शन में जाएं।
  • WhatsApp को चुनें और सेव करें।

क्या कहती है रिपोर्ट?

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह अपडेट केवल iOS 18.2 यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा और इससे WhatsApp iPhone के डिफॉल्ट मैसेजिंग सिस्टम का हिस्सा बन जाएगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button