आबकारी टीम के वाहन की चपेट में आने से 2 साल के बालक की मौत, ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग
आबकारी टीम को बंधक बनाकर मारपीट भी की, आबकारी टीम पर हमला तहसील के सोनपुरा गांव के आदिवासी मोहल्ले में हुई घटना
हरदा
आबकारी टीम: शुक्रवार को जिले के खिरकिया क्षेत्र सोनपुरा में एक बड़ा हादसा हो गया। खिरकिया क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब पकडऩे गई आबकारी विभाग की टीम के वाहन की चपेट में आने से एक 2 साल के बालक की दर्दनाक मौत हो गई।
आबकारी टीम पर हमला किया | Excise team attacked
मामला तहसील के सोनपुरा गांव के आदिवासी मोहल्ले का है। क्षेत्र में टीम के 4 वाहन थे। जिसमें एक वाहन से बालक के कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें से एक वाहन में टीम ने आग लगा दी। जबकि दो वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ की। एक वाहन टीम लेकर मौके से निकल गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आबकारी टीम पर हमला किया और बंधक बनाकर मारपीट की। घटना से जिले में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर खिरकिया के प्रभारी एसडीओपी एसएल सिसौदिया, एसडीएम महेश बमन्हा, छीपाबड़ टीआई सुनील यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। देर शाम तक सोनपुरा छावनी में बदल गया। खबर लिखे जाने तक टीम को बंधक बनाकर रखा गया था। ग्राम की महिलाओं ने टीम को घेर रखा था।
जाने नई आबकारी नीति 2022 के बारे में | मध्य प्रदेश आबकारी नीति 2022 23
अवैध शराब पकडऩे पहुंची थीं आबकारी विभाग की टीम
जानकारी के अनुसार मप्र आबकारी विभाग की टीम सब इंस्पेक्टर संग्राम सिंह के साथ क्षेत्र में अवैध शराब पकडऩे पहुंची थीं। साथ में शराब ठेकेदार के लोग भी थे। सोनपुरा के आदिवासी मोहल्ले से गुजरने के दौरान एक वाहन के सामने 2 साल का बालक देवेन्द्र पिता देवेन्द्र कोरकू एक वाहन की चपेट में आ गया। वाहन ने बालक को मौक पर ही कुचल दिया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। टीम के तीन वाहन ग्रामीणों ने मौके पर रोक लिए। जबकि एक वाहन टीम लेकर फरार हो गई। तीन वाहनों में से एक को ग्रामीणों ने खेत में रोक लिया। जहां वाहन को आग लगा दी। जबकि दो वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ की।
आबकारी टीम के सब इंस्पेक्टर को रात तक रखा बंधक बनाकर
ग्रामीणों ने टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर संग्रामसिंह सहित 5 को रात साढ़े आठ बजे तक बंधक बनाकर रखा था। प्रशासनिक और पुलिस की टीम ग्रामीणों को समझाकर बंधक बने आबकारी पुलिसकर्मियों को छुड़ाने का प्रयास करने में जुटी रही। इधर, घटना में मृत बालक का शव खिरकिया के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमोर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इनका कहना
सोनपुरा में आबकारी विभाग की टीम के एक वाहन की टक्कर से बालक की मौत हुई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक वाहन को आग के हवाले कर दिया। जबकि दो वाहनों में तोडफ़ोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस बल सहित अफसरों की टीम मौके पर भेजी है। ग्रामीणों ने आबकारी टीम के 5 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर रखा है। ग्रामीणों को समझाइश देकर बंधकों को छुड़ाने का प्रयास जारी है।
मनीष कुमार अग्रवाल, एसपी हरदा
खिरकिया क्षेत्र में अवैध शराब पकडऩे विभाग की टीम गई थीं। जहां एक वाहन की टक्कर से बालक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। विभाग की टीम के वाहन में आगजनी, तोडफ़ोड़ एवं टीम को बंधक बनाने की जानकारी मिली है। मैं अधिकारियों के साथ खुद मौके पर पहुंच रहा हूं।
रितेश लाल, जिला आबकारी अधिकारी हरदा