भारत के लिए 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा रन शिखर धवन के नाम, कोहली दूसरे तो रोहित 5वें नंबर पर

नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया। इस सीरीज से पहले शिखर धवन ने कहा था कि उनका लक्ष्य 2023 में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप है और मैं इस टूर्नामेंट में खेलना चाहता हूं। धवन ऐसी इच्छा पहले भी जाहिर कर चुके हैं और इसके लिए उन्होंने कहा था कि मैं अपनी फिटनेस पर पूरा काम कर रहा था जिससे कि वनडे क्रिकेट में लगातार खेल सकूं।

शिखर धवन की बात करें को वो फिलहाल टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे प्रारूप में खेल रहे हैं। वनडे क्रिकेट में उन्हें जब भी मौका मिलता है वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं साथ ही साथ उन्हें टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिल रहा है जिस पर वो खरे उतर रहे हैं और टीम सफल भी हो रही है। अब धवन ना सिर्फ कप्तान बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर वनडे में भारत के लिए सफल हो रहे हैं ऐसे में अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनकी दावेदारी मजबूत दिखती है। वैसे भी अगर आंकड़ों पर गौर करें तो धवन काफी मजबूत नजर आते हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2019 की बात करें तो इसमें टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया था तो वहीं इस वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद धवन टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब इस वर्ल्ड कप से लेकर अब तक अगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के बात करें तो धवन का स्थान पहले नंबर पर दर्ज है। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अब तक भारत के लिए शिखर धवन ने वनडे प्रारूप में 1167 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं विराट कोहली 1058 रन के साथ दूसरे जबकि केएल राहुल 961 रन के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं जबकि पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद से वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-
शिखर धवन- 1167 रन
विराट कोहली- 1058 रन
केएल राहुल- 961 रन
श्रेयस अय्यर- 898 रन
रोहित शर्मा 718 रन

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button