Bhopal Sports: मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल टीम कोच्चि रवाना
Bhopal Sports: इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन (IBFC) द्वारा में 18 से 23 अप्रैल तक कोच्चि में नेशनल कैंप तथा मिनी महिला ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।
Bhopal Sports: इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन (IBFC) द्वारा में 18 से 23 अप्रैल तक कोच्चि में नेशनल कैंप तथा मिनी महिला ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। भारत नवंबर में एशियन ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है इसीलिए कइऋऋ लगातार महिला ब्लाइंड फुटबॉल के आयोजन कर रहा है जिससे टीम में अच्छे खिलाड़ी निखर कर आए।
मध्य प्रदेश महिला ब्लाइंड फुटबॉल की टीम पहली बार किसी राष्टÑीय प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही है। मध्य प्रदेश टीम के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, पांडिचेरी, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली की टीम भी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है। मध्य प्रदेश की टीम में सोनम सिंह (उमरिया), अनिता कुशवाहा (देवास), ज्योति मालवीय (उज्जैन), प्रिया छाबरा (उमरिया) और टीम के कोच संदीप मंडल हैं।
मध्य प्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य में ब्लाइंड खिलाड़ियों में बहुत टेलेंट है यदि इनको अच्छी सुविधा एवं नियमित प्रैक्टिस दी जाए तो भविष्य में मध्य प्रदेश राज्य से भी राष्टÑीय व अंतरराष्टÑीय लेवल के खिलाड़ी तैयार किए जा सकते है। कोच्चि जाने से पहले मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल टीम का भोपाल रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कपिल यादव, दीपक गुप्ता, जाहिद मंसूरी उपस्थित थे।