Khirkiya News : कृषि विस्तार अधिकारी व डीएमओ ने संभाली खाद वितरण व्यवस्था
MP Khirkiya News : डीएमओ सोलंकी द्वारा खाद वितरण व्यवस्था के लिए छीपावड़ वेयरहाउस के सामने बेरिकेड्स लगाकर 5 टेबल लगाए गए
ललित बाथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News In Hindi : खिरकिया कृषि विस्तार अधिकारी संजय जैन व डीएमओ सोलंकी द्वारा खाद वितरण व्यवस्था के लिए छीपावड़ वेयरहाउस के सामने बेरिकेड्स लगाकर 5 टेबल लगाए गए प्रत्येक टेबल पर दो दो लोगों के द्वारा टोकन प्राप्त किसानों को खाद वितरण के बिल बनाए गए।
उसके साथ ही लाइन लगाकर किसानों ने भी शांति से खाद प्राप्त की जिसके कारण व्यवस्थित ढंग से काम हुआ दिनभर कृषि विभाग के लोग मोनिटरिंग करने के लिए वेयरहाउस पर ही बैठे रहे एक पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित रहे वही पांच टेबल लग जाने से किसानों को लंबी लाइन से छुटकारा मिला वेयरहाउस पर यूरिया के लिए बिल बनवाकर कृषि उपज मंडी प्रांगण में बने वेयरहाउस से खाद उठाकर किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।
क्षेत्र में नहर आने के साथ ही खाद की मांग ने जोर पकड़ा तो अधिकारियों ने भी व्यापक तैयारी कर खाद वितरण की जिले में लगातार रैक लगने से खाद प्रयाप्त मात्रा में है।
इनका कहना है
खिरकिया में किसानों को खाफ आसानी से उपलब्ध हो इस लिए ज्यादा कर्मचारियों को लगाकर सुव्यवस्थित तरीके से खाद बांटी गई खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
संजय जैन, कृषि विस्तार अधिकारी खिरकिया